यूपी बार काउंसिल की अध्यक्ष दरवेश सिंह यादव की हत्या के मुख्य आरोपी वकील मनीष बाबू शर्मा की शनिवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में मौत गई। देर शाम पोस्टमार्टम के बाद शव आगरा लाया जाएगा।
और उलझ गई गुत्थी
जानकारी के अनुसार, बीते 12 जून को आगरा कोर्ट की दीवानी परिसर में यूपी बार काउंसिल की अध्यक्ष दरवेश सिंह यादव को चार गोली मारने के बाद मनीष बाबू शर्मा ने खुद की कनपटी पर भी गोली मार ली थी। इसके बाद से से ही मनीष कोमा में था। पुलिस पूरे समय साथ रही, लेकिन मनीष के बयान नहीं हो सके।
21 जून को ही गाजियाबाद की वकील इंदू कौल की याचिका स्वीकारते हुए सुप्रीम कोर्ट ने इसे गंभीर मामला माना है। याचिकाकर्ता के साथ परिजनों ने पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। 25 जून को इस पर सुनवाई होनी है।
वहीं, आज 22 जून को दरवेश के परिजनों ने एटा जनपद के शिवपुरी मोहल्ला स्थित घर पर शांति पाठ आयोजित किया है। मैनपुरी के इंस्पेक्टर सतीश यादव ने भी शांति पाठ के ऑडियो जारी करके मामले में नया मोड़ आने की बात कही है।