भोपाल। ऐशबाग थाना क्षेत्र स्थित पुल बोगदा से ओएचई लाइन में पर गिरे नाबालिग की मौत हो गई। शाम करीब पौने पांच बजे के आसपास की है। उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस के अनुसार करीब पंद्रह साल का नाबालिग गुरुवार शाम पौने बजे के आसपास पुल बोगदा से रेलवे ट्रैक पर गिर गया। गिरते समय वह ओएचई लाइन की चपेट में आ गया था। इस हादसे में उसके दोनों पैर और कमर के पास का हिस्सा बुरी तरह से झुलस गया था। वहां से गुजर रहे कुछ लोगों की नजर नाबालिग पर पड़ी थी। उस समय उसके कपड़े झुलस रहे थे। आग बुझाने के बाद उसे एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचा दिया गया। हमीदिया अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था और करीब दो घंटे चले इलाज के बाद उसकी मौत हो गई।