आम सभा, विशाल सोनी, चंदेरी : शहर के चंदेरी के लक्ष्मण जी मंदिर के परमेश्वरा तालाब में एक वृद्ध महिला का शव मिला। पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस ने लाश को निकाल लिया गया जिसकी पहचान हो गई है। वृद्ध महिला मायावाई पति बाबूलाल मिश्रा उम्र 85 साल वार्ड क्रमांक 04 रास की गली की की निवासी हैं।
उनके पुत्र ने बताया कि इनका दिमाग भी सही नहीं रहता था। उनके पुत्र गोपाल कृष्ण मिश्रा ने बताया कि यह कल 11बजे से गायब थी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी आज पुलिस स्टेशन चंदेरी में दर्ज कराई है। लाश को निकालने पर महिला के गले में एक पतली प्लासि्टक की रस्सी मिलीं हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है।