नई दिल्ली:
दिल्ली यूनिवर्सिटी का दौलत राम कॉलेज 10 और 11 जनवरी को उत्तर पूर्वी भारत के दर्शन, संस्कृतिक और पर्यावरण संरक्षण पर पहले अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कर रहा है. इसमें भारत के विभिन्न राज्यों और अमेरिका के 85 विशेषज्ञ भाग लेंगे. कॉलेज की प्राचार्या डॉ सविता रॉय के अनुसार अमेरिका के तीन विश्वविघालयों (हार्वर्ड, कैलिफोर्निया और न्यू स्कूल विश्वविघालय) और उत्तरपूर्वी भारत के आठों राज्यों में चर्चा में भाग लेने के लिए विशेष रूप से बुलाया गया है.
सम्मेलन की संयोजिका डॉ सोनिया मेहता ने बताया कि इसमें सिक्किम के पूर्व राज्यपाल बी.पी. सिंह पद्मभूषण प्रो. मृणाल मिरी, भारतीय सामाजिक विज्ञान शोध परिषद के अध्यक्ष प्रो एस. आर. भट्ट और सचिव प्रो रजनीश शुक्ल, त्रिपुरा विश्वविघालय के उपकुलपति डॉ विजय धारूकर, दौलत राम कॉलेज की संचालन समिति की अध्यक्षता श्रीमति सुनीता सुदर्शन आदि उपस्थित रहेंगे.
आपको बता दें कि इसका आयोजन भारतीय दर्शन शास्त्र परिषद और पी.ए. संगमा फाउंडेशन के सहयोग से कराया जा रहा है.