आम सभा, भोपाल। स्वच्छ पर्यावरण और स्वास्थ्य जीवन का संदेश लेकर यूथ हॉस्टल असोसिएशन ऑफ इंडिया की भेल इकाई द्वारा दिनांक 20 फरवरी को प्रातः 7:00 बजे बरखेड़ा स्थित कार्यालय से कंकाली मन्दिर रायसेन तक एवं वापस लगभग 40 किलोमीटर की सायकल रैली का आयोजन किया गया।
संस्था कार्यकारिणी सदस्य सतेन्द्र कुमार ने बताया कि सभी हेलमेट लगाकर पूर्ण रूप से तैयार होकर हॉस्टल कार्यालय में एकत्र हुये साइकिलिस्ट टीम को भेल के महाप्रबंधक अविनाश चंद्रा, यूथ हॉस्टल असोसिएशन ऑफ इंडिया मध्यप्रदेश राज्य के सह सचिव मानव अग्निहोत्री ने फ्लैग ऑफ कर सभी प्रतिभागियों को रवाना किया। रास्ते में ग्राम जमुनिया पर संस्था अध्यक्ष रामानुज एक्का के फॉर्महाउस पर स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई।
सभी प्रतिभागियों को कंकाली मंदिर प्रांगण में नाश्ते की व्यवस्था की गई। 40 किलोमीटर का सफर तय कर साइक्लिस्ट यूथ हॉस्टल असोसिएशन ऑफ इंडिया के बरखेड़ा स्थित कार्यालय 11:00 बजे वापस पहुंचे। कर्यालय में सभी का स्वागत दीपेंद्र अग्रवाल सचिव भेल इकाई द्वारा किया गया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस आयोजन में शैलेश अग्रवाल, बी आर नायडू, वीरेंद्र सिंह, सतेंद्र कुमार, बी सी अंबाडकर, सुंदर सिंह बिष्ट एवम आर पी सिंह का विशेष योगदान रहा। पूरी अनुशासन के साथ आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी प्रभागियों को संस्था की ओर से आभार व्यक्त किया गया।