Tuesday , February 4 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / बसंत पंचमी पर सकरा मेला में कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा आयोजित किया गया साइबर क्राइम सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम

बसंत पंचमी पर सकरा मेला में कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा आयोजित किया गया साइबर क्राइम सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम

अनूपपुर

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान जी के निर्देशन में थाना कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा ग्राम सकरा में  प्रसिद्ध शिवधाम में  प्रतिवर्ष बसंत पंचमी पर आयोजित होने वाले मेले में साइबर क्राइम  सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बसंत पंचमी पर ग्राम सकरा में प्रसिद्ध शिव मंदिर धाम में  आयोजित उक्त मेले में शामिल होने आए सैकड़ो लोगों को  पुलिस द्वारा साइबर क्राइम के शिकार होने से बचने एवं फ्रॉड हो जाने पर की जाने वाली रिपोर्ट एवं कार्रवाई के सामने विस्तार से समझाया गया।

कार्यक्रम में टी. आई.कोतवाली अरविंद जैन, प्रसिद्ध शिव मंदिर धाम के पुजारी श्री वेद गिरी,  सरपंच ग्राम पंचायत सकरा संतोष सिंह, सचिव ग्राम पंचायत सकरा संजय मिश्रा, सरपंच ग्राम पंचायत जमुडी संतोष सिंह एवं सचिव ग्राम पंचायत खमरिया भवानी प्रसाद यादव,  सहायक उप निरीक्षक सुखीनंद यादव, प्रधान आरक्षक महेंद्र सिंह, शेख रशीद एवं आरक्षक  प्रकाश तिवारी के द्वारा मंच से लोगों को संबोधित किया जाकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिस द्वारा मेले में शामिल होने आए ग्राम वासियों को साइबर क्राइम से सुरक्षा हेतु क्या करें एवं क्या ना करें कि संबंध में पंपलेट भी बांटे गए ।

 साइबर क्राइम सुरक्षा हेतु क्या करें

    जागरूकता कार्यक्रम में कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा साइबर क्राइम सुरक्षा हेतु क्या करें इस संबंध में बताया गया कि वित्तीय धोखाधड़ी होने पर घबरायें नहीं और तत्काल 1930 पर अपनी शिकायत पर ही पंजीयन करायें। डेबिट कार्ड का पिन छुपाकर प्रयोग करें। एटीएम बूथ में स्कीमर डिवाईस एवं हीडन (गुम) कैमरा से सतर्क हैं।ऑनलाईन ट्रांजेक्शन एवं गूगल पे, फोन पे, इंटरनेट बैंकिंग की मजबूत पासवर्ड से सिक्योर करें। क्रेडिट कार्ड से फण्ड ट्रांसफर होने पर तत्काल टोल फ्री नंबर पर सूचित करें ।ऑनलाइन लॉटरी केबीसी कैशबैक, नौकरी, लोन, बीमा, शापिंग आफर्स आदि के लिए आने वाले प्रलोभनी से सावधान रहें।वैवाहिक धोखाखड़ी से सावधान रहे। मेट्रोमोनियल साइट्स पर प्रोफाइल में दी गई जानकारियों को विश्वसनीय सूत्रों से सत्यापित कर लें।ऑनलाइल शापिंग के लिए मान्यता प्राप्त ई-कॉमर्स वेबसाइट्स एप्स का ही प्रयोग करें।यूपीआई पिन का प्रयोग केवल भुगतान के लिए होता है।  ऑनलाईन पेमेंट एप को सतर्कता से उपयोग करें। ऑनलाइन डेटिंग साइट्स से दूर रहे।हमेशा अल्फान्यूमेरिक स्पेशल करेक्टर के साथ कॉम्पलेक्स पासवर्ड का उपयोग करें। विश्वसनीय सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग करें। ईमेल आईडी, सोशल मीडिया प्रोफाइल, ई-वॉलेट्स/नेटबैंकिंग आदि के पासवर्ड मजबूत रखें एवं नियमित अंतराल पर बदलते रहे। सोशल मीडिया पर प्राइवेसी सेटिंग के माध्यम से अपनी निजी जानकारियां जैसे कटिक्टस, फोटो इत्यादि को छुपाकर रखें एवं प्रोफाइल लॉक रखें। फेसबुक, इन्स्ट्राग्राम पर स्वयं की फेक आईडी बनने पर तत्काल पुलिस अथवा एनसीआरपी पोर्टल पर रिपोट करें। वाटसएप पर टू-स्टेप वेरिफिकशन टू फैक्टर आथर्टिकेशन चालू रखें। किसी संस्थान / कंपनी का कस्टमर केयर नम्बर एवं टोल फ्री नंबर की जानकारी के लिए उनकी आधिकारिक वेबसाइट्स एप्स का प्रयोग करें।इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स जैसे कम्प्यूटर, लैपटॉप एवं मोवाइल फोन में खराबी आने पर विश्वसनीय व्यक्ति से अपने सामने रिपेयर कराएं) पुराने इलेक्ट्रानिक डिवाइस बेचने से पूर्व मेमोरी का डाटा वाइप कर फेक्ट्री रिसेट करें, जिससे कोई आपका निजी डाटा रिकवर न कर सकें। अपने मोबाइल का जीपीएस ब्लूटूथ एवं एनएफसी आवश्यकता होने पर ही चालू रखे।

 साइबर क्राइम सुरक्षा हेतु क्या ना करें

 कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा साइबर क्राइम सुरक्षा हेतु क्या ना करें इस संबंध में बताया गया कि किसी भी अनाधिकृत एप को डाउनलोड नहीं करें। एप डाउनलोड करने पर कॉन्टेक्ट, SMS, गैलरी की परमीशन एलाउँ नहीं करें।सोशल मीडिया पर अनजान लोगो की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें। अनजान नंबरों से आए वीडियों काल रिसीव न करें और अंतरंग अंगों का प्रदर्शन नहीं करें। पब्लिक वाई फाई का उपयोग करते समय ऑन लाइन शॉपिंग एवं बैंकिंग ट्रांजेक्शन नहीं करें।अनजान क्यू आर कोड को स्कैन नहीं करें। किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करें।ऑनलाइन मित्र द्वारा भेजा गया महंगा गिफ्ट प्राप्त करने के लालच में कस्टम ड्यूटी, एक्सचेंज चार्ज के नाम पर कानूनी कार्यवाही के डर से पैसा जमा न करें। किसी व्यक्ति के कहने पर कोई रिमोट एक्सेस एप्लीकेशन जैसे एनीडेस्क, टीम व्यूअर, ऐयरड्रॉप एवं एम्मी एडमिन, एयरमिरर जैसे अन्य एप्लीकेशन अपनी फोन एवं अन्य डिवाइस पर इंस्टाल न करें। बिजली बिल के लिये आए SMS एवं कॉल्स पर तत्काल ऑनलाइन राशि ट्रांसफर नहीं करें। आटोमेटिक फॉरवर्डिंग एप्लीकेशन जैसे अन्य एप्लीकेशन अपने मोबाइल पर इंस्टाल/डॉउनलोड नहीं करें।ओएलएक्स पर आर्मी अधिकारियों की फर्जी डीपी के झांसे में नहीं आवे और पैसे ट्रांसफर नहीं करें। ट्र कॉलर एप पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नाम डिस्प्ले होने एवं पुलिस की डीपी लगी होने पर तत्काल विश्वास नहीं करें। ऑनलाईन सामग्री खरीदने एवं उसके वापस जाने पर आने वाले फोन कॉल्स के झांसे पर नहीं आयें एवं पैसे ट्रांसफर नहीं करें।क्विक सपोर्ट एप किसी अन्य के द्वारा भेजे जाने पर अपने डिवाइस पर इंस्टाल नहीं करें।राशि प्राप्त करने हेतु आये क्यू आर कोड में यूपीआई पिन न डाले। ऑनलाइन चैट पर अपत्तिजनक /अंतरंग फोटों/वीडियो आदि साझा न करें। अपने मोबाइल, कम्प्यूटर आदि पर कभी भी अंतरंग निजी फोटो/वीडियो आदि निर्मित एवं स्टोर न करें। सोशल मीडिया पर किसी मित्र द्वारा मजबूरी बताकर पैसों की मांग करने पर तुरंत पैसे जमा न करें।ऑनलाइन मित्र से एकांत में अकेले मिलने न जाए। गूगल या किसी अन्य सर्च इंजन पर कोई टोल फ्री नंबर नहीं खोजे। फेसबुक एवं इन्स्टाग्राम पर आये विज्ञापनों पर विश्वास नहीं करें। एटीएम बूथ में किसी अनजान की उपस्थिति में राशि का आहरण नहीं करें।  डेबिट कार्ड पिन, पासवर्ड, सीवीवी नम्बर, ओटीपी आदि कभी भी किसी के साथ साझा न करें और न ही कहीं लिखकर रखें।