आम सभा, भोपाल : कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिये शहर को पूरी तरह से लॉकडाउन किया गया है और शासन/प्रशासन द्वारा सख्ती से पालन कराया जा रहा है। लॉकडाउन के दौरान सम्पूर्ण शहर में असहाय एवं जरूरतमंदों को दो वक्त का भोजन उपलब्ध कराने और आमनागरिकों को जीवन उपयोगी वस्तुयें उपलब्ध कराने तथा साफ-सफाई, सेनेटाइजेशन के कार्यो की निगम आयुक्त विजय दत्ता ने शनिवार को स्मार्ट सिटी कार्यालय में समीक्षा की और इन सेवाओं को और बेहतर ढ़ग से संचालित करने के निर्देश दिये। बैठक में अपर आयुक्त राजेश राठोर भी मौजूद थे।
निगम आयुक्त श्री दत्ता ने नगर निगम द्वारा आमनागरिकों को हर संभव मदद देने के लिये भोजन वितरण, राशन वितरण, सब्जी वितरण, साफ-सफाई, सेनेटाइजेशन के कार्यो की समीक्षा की। निगम आयुक्त श्री दत्ता ने बेसहारा एवं जरूरतमंदो को दो वक्त का भोजन उपलब्ध कराने के लिये और बेहतर व्यवस्था करने, आमनागरिकों को जीवन उपयोगी वस्तुयें राशन एवं सब्जी को निर्धारित रूट पर विक्रय करने के निर्देश दिये। निगम आयुक्त ने उचित मूल्य पर ही सब्जी विक्रेताओं से नागरिकों को सब्जी उपलब्ध कराने की व्यवस्था को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिये। निगम आयुक्त श्री दत्ता ने सम्पूर्ण शहर को नियमित सेनेटाइज करने के साथ ही साफ-सफाई व्यवस्था को भी चाक-चौबन्द रखने के निर्देश दिये।