Saturday , July 27 2024
ताज़ा खबर
होम / देश / कोरोना: मुसीबत आई तो मकान मालिक ने दिया साथ, 50 लोगों का किया किराया माफ

कोरोना: मुसीबत आई तो मकान मालिक ने दिया साथ, 50 लोगों का किया किराया माफ

कोरोना महामारी से निपटने में मनुष्य के धैर्य और निष्ठा की परीक्षा हो रही है. इस मुश्किल घड़ी में कई लोगों ने शानदार जीवटता का परिचय दिया है. डॉक्टर, नर्स और सप्लाईकर्मी लोगों की सेवा में जी जान से जुटे हैं. जिसको जैसे बन पड़ रहा है वो लोगों की मदद कर रहा है.

50 किराएदारों का एक महीने का किराया माफ

इसी कड़ी में हम आपकी मुलाकात कराते हैं नोएडा के दरियादिल मकान मालिक कुशल पाल से, जिन्होंने न सिर्फ अपने 50 किराएदारों का किराया माफ कर दिया है, बल्कि उनसे अपना घर भी न छोड़ने की अपील की है. कुशल पाल अपने किराएदारों को खाने के लिए राशन भी दे रहे हैं.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

नोएडा से निकलकर गांव की ओर जा रहे किराएदार

बता दें कि नोएडा में कोरोना का काफी प्रकोप देखने को मिल रहा है. नोएडा में कोरोना के 32 मामले सामने आ चुके हैं. शहर में बिहार-झारखंड और यूपी के रहने वाले कई लोग अब अपना घर छोड़कर गांव जा रहे हैं. इनकी कमाई का साधन खत्म हो गया है और हालात ऐसे ही रहे तो इनके सामने खाने-पीने की किल्लत भी पैदा हो सकती है. इस वजह से कई लोग शहर छोड़ रहे हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें

नोएडा के बरोला में रहने वाले कुशल पाल के घर में लगभग 50 किराएदार रहते हैं. इन किराएदारों से उन्हें हर महीने करीब 1.5 लाख रुपये की आय होती है. कुशल पाल ने कहा कि उन्होंने इस महीने का सभी का किराया माफ कर दिया है. यही नहीं कुशल पाल ने अपने किराएदारों से कहा है कि उन्हें गांव जाने की कोई जरूरत नहीं है.

मुश्किल वक्त में करें मदद

कुशल पाल ने अपने सभी किराएदारों, ड्राइवर और सिक्योरिटी गार्ड को आटे का पैकेट दिया है. कुशल पाल ने कहा, “सभी को ऐसा ही करना चाहिए. ऐसे मुश्किल घड़ी में हमें लोगों की मदद करनी चाहिए, मैंने उन्हें 5 किलो के आटे का पैकेट भी दिया है. बता दें कि देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 1100 से ऊपर पहुंच गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)