Saturday , July 27 2024
ताज़ा खबर
होम / मध्य प्रदेश / सीहोर से 47 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई

सीहोर से 47 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई

आम सभा, सीहोर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि आज 47 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। सीहोर शहरी क्षेत्र से 13 व्यक्तियों की कोरोना जांच पॉजीटिव आई जो पल्टन एरिया गुलाब विहार, गंज, कोतवाली चौराहा, गांधी रोड़, दीवानबाग, नेहरु कॉलोनी, यादव मोहल्ला के निवासी हैं। आष्टा विकासखंड से 10 व्यक्तियों की जांच पॉजीटिव आई है जो कजलास रोड़, अलीपर, वार्ड नंबर 12, जावर रोड़, चंदन नगर, मूडला, इंदौर नाका एवं वार्ड नंबर 17 के निवासी हैं।

नसरुल्लागंज 6 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है जो नीलकंठ, रीठवाड एवं नसरुल्लागंज के निवासी हैं। बुदनी से 6 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुई है। जो शाहगंज, देवगांव, रेहटी एवं स्थानीय निवासी है। इछावर अन्तर्गत 10 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। जो लसुड़िया गोयल, रामदासी, वावड़िया, नवावाद, भाउखेड़ी इछावर के निवासी हैं। जिले में कुल एक्टिव/ पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 361 है। आज 22 व्यक्तियों को स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है।

अब तक कुल रिकवर/डिस्चार्ज किए गए व्यक्तियों की संख्या 618 हो गई है। जिले में कोरोना संक्रमण से मृत्यु की संख्या 23 हो गई है। आज 431 व्यक्तियों के सैम्पल कोरोना जांच हेतु लिए गए है। जिसमें सीहोर शहरी क्षेत्र से आज 84 सैम्पल जांच हेतु लिए गए है। श्यामपुर के 75, आष्टा से 71, नसरूल्लागंज के 69, बुदनी के 77 इछावर के 55 सैम्पल कोरोना जांच हेतु लिए गए हैं।

आज पॉजीटिव मिले नए कंटेनमेंट जोन सहित समस्त कंटेनमेंट एवं बफर जोन में स्वास्थ्य दलों द्वारा सघन स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है। वहीं पॉजीटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में सर्वे के लिए एक से दो दल लगाए गए है।

सर्वे दल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को बनाया गया है तथा स्वास्थ्य सर्वे दल में ए.एन.एम. आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है।

जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 1002 है जिसमें से 23 की मृत्यु हो चुकी है 618 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है तथा वर्तमान में 361 पॉजीटिव व्यक्तियों का उपचार चल रहा है। आज कुल 431 सैंपल जांच हेतु लिए गए। जिले से अब तक कुल 17696 सेम्पल जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 15145 सेंपलों की रिपोर्ट अब तक निगेटिव प्राप्त हुई है। आज 285 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। कुल 1484 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 65 है। जिले में कुल कंटेंमेंट एरिया 303 है जिनमें से 82 एक्टिव एवं 221 इनेक्टिव एरिया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)