आम सभा, (एजेंसी) बरहज, देवरिया । अंकित सेवा संस्थान बरहज के तत्वाधान में तहसील क्षेत्र में आमजन को कोरोना वायरस के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से तहसील परिसर में आयोजित संक्षिप्त समारोह में नगरपालिका अध्यक्ष उमाशंकर सिंह विशेन तथा उपजिलाधिकारी बरहज गजेन्द्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर चार वाहनों को म्यूजिक सिस्टम से लैस कर विभिन्न मार्गों पर रवाना किया।
अंकित सेवा संस्थान की अध्यक्षा श्रीमती सावित्री राय ने बताया कि यह कार्यक्रम तहसील क्षेत्र के लोगों के लिएअति महत्वपूर्ण है। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर ये वाहन लोगों को कोरोना वायरस से वचाव हेतु लोगों को जागरूक करेंगे और सामाजिक दूरी एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक कर वायरस से लडऩे के लिए प्रोत्साहित करेंगे।