* जोन क्रमांक 03 एवं 18 के विभिन्न क्षेत्रों में
साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लेते हुए नागरिकों एवं व्यवसायियों से की अपील
* साफ-सफाई एवं डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन की व्यवस्था का किया अवलोकन
आम सभा,भोपाल।
भोपाल शहर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने के साथ ही प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने हेतु महापौर श्रीमती मालती राय ने मैदान संभाल लिया है और वह निरंतर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर न सिर्फ साफ-सफाई व्यवस्था का अवलोकन कर रही है बल्कि नागरिकों एवं व्यवसायियों से चर्चा कर निगम की साफ-सफाई व्यवस्था, डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन व स्वच्छता की गतिविधियों के संबंध में फीडबैक भी ले रही है। इसी क्रम में शनिवार को महापौर श्रीमती राय ने जोन क्रमांक 03 के डीआईजी बंगला, संत कवर राम कॉलोनी, गणेश नगर एवं दोपहर बाद जोन क्रमांक 18 के बाबा खाटू श्याम मंदिर, सर्वधर्म कालोनी ए सेक्टर, सर्वधर्म मार्केट आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया और साफ-सफाई तथा डोर-टू-डोर कचरा एकत्रीकरण कार्य को और अधिक बेहतर ढंग से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। महापौर श्रीमती राय ने स्थानीय व्यवसायियों से भी चर्चा की और गीले सूखे कचरे के लिए पृथक-पृथक डस्टबिन रखने, खाद्य सामग्री परोसने हेतु सिंगल यूज सामग्री के स्थान पर स्टील आदि के बर्तनों का इस्तेमाल करने की समझाइश दी। श्रीमती राय ने रहवासी बस्तियों में नागरिकों से भी चर्चा की और घरों से निकलने वाले विभिन्न प्रकार के कचरे को अलग-अलग डस्टबिन में रखने और कचरा कलेक्शन करने आने वाले सफाई मित्र को अलग-अलग कचरा देने निगम की स्वच्छता गतिविधियों में सक्रिय सहयोग करने व स्वयं भी स्वच्छता बनाए रखने एवं अन्य नागरिकों को भी प्रेरित कर अपने शहर भोपाल को स्वच्छता का सिरमौर बनाने की अपील भी की।
महापौर श्रीमती मालती राय ने जोन क्रमांक 03 के वार्ड क्रमांक 13 में डीआईजी बंगला चौराहे के व्यापारियों से संवाद किया और साफ-सफाई व सड़कों की झाडू आदि के साथ ही कचरा एकत्रीकरण के संबंध में जानकारी प्राप्त की और व्यवसायियों को गीला- सूखा कचरा अलग-अलग रखने हेतु दो डस्टबिन अनिवार्य रूप से दुकानों पर रखने नागरिकों के स्वास्थ्य के दृष्टिगत खाद्य पदार्थों को ढक कर रखने तथा कचरा कलेक्ट करने आने वाले स्वच्छता मित्र को अलग-अलग कचरा ही देने की समझाइश दी। महापौर श्रीमती राय ने यहां स्थित नाले का निरीक्षण किया और नाले की बेहतर सफाई कर पानी के निर्बाध रूप से बहाव को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान महापौर ने डोर-टू-डोर कचरा एकत्रीकरण कार्य में संलग्न कचरा वाहनों का भी अवलोकन किया एवं विभिन्न प्रकार के कचरे को अलग-अलग ही परिवहन करने तथा पृथकीकृत कचरा गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन तक पहुंचाने के निर्देश दिए। महापौर श्रीमती राय ने संत कंवर कॉलोनी में आरडब्ल्यूए के सदस्यों से मिलकर संवाद किया और साफ-सफाई व्यवस्था, डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया। महापौर श्रीमती राय ने यहां स्थित शौचालय मूत्रालय का भी निरीक्षण किया और स्वच्छता संबंधी सभी कार्यों को और अधिक बेहतर ढंग से सुनिश्चित करने, सुबह एवं दोपहर बाद होने वाले सफाई कार्य को और अधिक प्रभावी ढंग से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। महापौर श्रीमती राय ने वार्ड क्रमांक 12 के अंतर्गत विभिन्न बस्तियों के रहवासियों, होटल, रेस्टोरेंट संचालकों व व्यापारियों से संवाद किया एवं स्टील के ग्लास एवं प्लेट का ही उपयोग करने, गीला- सूखा कचरा अलग-अलग रखने कि समझाइश दी। महापौर श्रीमती राय ने गणेश नगर क्षेत्र में नाले की सफाई कार्य का अवलोकन किया और कार्य में संलग्न कर्मचारियों से भी चर्चा की और नालों की समुचित साफ-सफाई व पानी के बहाव को निर्बाध रूप से सुनिश्चित
करने के निर्देश दिए।
महापौर श्रीमती राय ने जोन क्रमांक 18 के अंतर्गत ए सेक्टर सर्वधर्म कालोनी, बाबा खाटू श्याम मंदिर, सर्वधर्म मार्केट में साफ-सफाई व्यवस्था और डोर-टू-डोर कचरा एकत्रीकरण व्यवस्था का अवलोकन किया। इस दौरान महापौर ने स्थानीय नागरिकों का व्यवसायियों से चर्चा की और रोड स्विपिंग, साफ-सफाई कचरा एकत्रीकरण के संबंध में फीडबैक लिया।
नगर निगम द्वारा की जा रही स्वच्छता की गतिविधियों में सक्रिय रूप से सहयोग देने व स्वयं भी स्वच्छता बनाए रखने तथा अन्य नागरिकों को भी स्वच्छता हेतु प्रेरित कर अपने शहर भोपाल को स्वच्छता का सिरमौर एवं प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने का आव्हान किया।