आम सभा, अजय कुशवाहा, हरदा (सिराली जिनवानिया)। देश में फैली कोरोना वायरस की आपदा के कारण सरकार द्वारा लाक डाउन किया गया है जिसके कारण गरीब मजदूर वर्ग के सामने 2 जून की रोटी का संकट खड़ा हुआ है इससे निपटने के लिए जहां एक और सरकार राहत पैकेज के साथ साथ सुविधाएं मुहैया करा रही है इसी कड़ी में ग्राम जिनवानिया से ग्रामीण भी आगे आकर गरीबों को मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं इसी कड़ी में ग्राम जिनवानीया के स्वयंसेवकों द्वारा आगे आकर ग्राम से 1 क्विंटल 20 किलो आटा एकत्र किया। एवं ₹17700 की नगद राशि पीएम राहत कोष में जमा कराई जा रही है जिसकी ग्राम में सराहना की जा रही है.
वहीं ग्रामीणों द्वारा वनांचल में गरीब परिवारों को भोजन एवं अन्य खाद्य सामग्री का वितरण भी किया जा रहा है जिससे वनांचल में रह रहे गरीब आदिवासियों को राहत पहुंच सके सामग्री वितरण में आशीष भायरे, प्रमोद उन्हाले, लालू भायरे, रामनिवास मालवीय, राजेश चौधरी आदि स्वयंसेवक मौजूद थे।