नई दिल्ली। कांग्रेस ने आज कहा कि लोकसभा चुनावों में दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) के साथ गठबंधन के बारे में दो तीन दिन में तस्वीर साफ हो जाएगी लेकिन पंजाब एवं हरियाणा में किसी अन्य पार्टी के साथ उसका कोई गठबंधन नहीं होगा। कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सुरजेवाला ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा कि कांग्रेस पार्टी पंजाब और हरियाणा में किसी भी अन्य दल के साथ में कोई गठबंधन नहीं करेगी जहां तक दिल्ली का सवाल है तो दो तीन दिन में तस्वीर साफ हो जाएगी।
दो-तीन दिनों में मीडिया में ऐसी रिपोर्टें आईं थीं कि कांग्रेस और आप के बीच दिल्ली और हरियाणा में एक साथ चुनाव लडऩे पर सहमति बन चुकी है। हालांकि अभी सीटों बंटवारे को सहमति होना बाकी है। इन दोनों राज्यों के अलावा पंजाब में भी एकसाथ लडऩे को लेकर दोनों पार्टियों में बातचीत चल रही थी।