लखनऊ
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के अध्यक्ष रामदास आठवले ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में एनडीए 350 सीटें जीतेगा। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस-एसपी-बीएसपी के साथ न होने की वजह से बीजेपी 65 से अधिक सीटें जीतेंगी।
केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री रामदास आठवले ने कहा, ‘आज देश में जिस तरह का माहौल है, उससे लग रहा है कि एनडीए को करीब 350 सीटें मिलेंगी। उत्तर प्रदेश में एसपी-बीएसपी के साथ कांग्रेस के ना होने से वोटों का बंटवारा होगा और इसका सीधा फायदा बीजेपी को मिलेगा।’ उन्होंने दावा किया कि बीजेपी को उत्तर प्रदेश में 65 से अधिक सीटें मिलेंगी।
बता दें कि मुख्य तौर पर महाराष्ट्र में सक्रिय रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) केंद्र में सत्तारूढ़ एनडीए की सहयोगी पार्टी है। महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के गठबंधन में आरपीआई को एक भी सीट नहीं मिली, जिससे रामदास आठवले ने नाराजगी जाहिर की थी। इसके बाद आठवले ने यूपी की कुछ सीटों पर अपने प्रत्याशियों की भी घोषणा की थी।