Tuesday , December 24 2024
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / आयुष्मान कार्ड बनायें जाने के कार्य को निर्धारित समय पर लक्ष्य अनुसार पूर्ण करेः कलेक्टर

आयुष्मान कार्ड बनायें जाने के कार्य को निर्धारित समय पर लक्ष्य अनुसार पूर्ण करेः कलेक्टर

सिंगरौली

शासन के निर्देशानुसार 70 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों तथा मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मण्डल में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों का एवं उनके परिवार के सदस्यों का शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनायें जाने हेतु जिलें सभी 316 ग्राम पंचायतों सहित नगरीय क्षेत्र में शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है। उक्त कार्य में संलग्न अधिकारी कर्मचारी निर्धारित समय सीमा में शत प्रतिशत हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना सुनिश्चित करे। साथ ही सीएम हेल्प लाईन तथा समाधान एक दिवस में चयनित शिकायतों का अधिकारी तत्परता के साथ निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करे उक्त आशय के निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित टीएल बैठक के दौरान कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिया गया।

       कलेक्टर ने जिलें अभियान चलाकर पात्र हितग्राहियों के बनायें जा रहे आयुश्मान कार्ड की समीक्षा करते हुये कहा कि शासन के निर्देशानुसार 70 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों एवं मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मण्डल में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों का एवं उनके परिवार के सदस्यों का शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है। कार्ड बन जाने संबंधित हितग्राहियों को हर साल 5 लाख तक की निःशुल्क  चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने निर्देश दिये कि इस कार्य में नियुक्त अधिकारी कर्मचारी शिविर के माध्यम से निर्धारित समय सीमा के अंदर शत प्रतिशत पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही ऐसे हितग्राही जो शिविर स्थल तक आने में असमर्थ है उनकी जानकारी प्राप्त कर उनके घरो में जा कर कार्ड बनाया जाना सुनिश्चित करे। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नही किया जायेगा।
   

  कलेक्टर ने सीएम हेल्प लाईन विभागवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि 100 दिवस 200 दिवस 300 दिवस से लंबित सीएम हेल्प लाईन के शिकायतों अधिकारी तत्परता के साथ निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करे। उन्होंने उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दियें राजस्व विभाग में लंबित सीएम हेल्प लाईन कि शिकातयों की समीक्षा कर कर उनका निराकरण कराये। उन्होने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि समाधान एक दिवस लोक सेवा गारंटी तथा जन सुनवाई में प्राप्त होने वाले आवेदनों का निर्धारित समय सीमा में निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करे। कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणो की समीक्षा करते हुये निर्देश दियें कि राजस्व अधिकारी राजस्व प्रकरणो का निराकरण तत्परता के साथ कराया जाना सुनिश्चत करे। उन्होंने कहा कि नामातरण, वटनवारा, सीमांकान के प्रकरणो निर्धारित समय सीमा मे निराकृत किया जाना सुनिश्चित किया जायें।
   

  कलेक्टर ने आईटीआई प्राचार्य तथा रोजगार अधिकारी को निर्देश दिये कि जिले में व्यापक स्तर पर इंटर्नशिप योजना का प्रचार प्रसार कराकर युवाओं को प्रेरित करे। कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना’ युवाओं को भारत की शीर्ष कंपनियों में व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने का अनूठा अवसर प्रदान करती है, जो उनके कौशल और रोजगार योग्यता को सशक्त बनाएगी। योजना में 12 माह की इंटर्नशिप से युवाओं को उद्योग-उन्मुख प्रशिक्षण मिलेगा और भविष्य में रोज़गार के अवसर भी सुलभ होंगे। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर अरविंद झा, पी.के सेन गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेंय, एसडीएम सिंगरौली सृजन बर्मा, डिप्टी कलेक्टर माइकेल तिर्कीआ युक्त नगर निगम डी.के शर्मा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।