Thursday , December 5 2024
ताज़ा खबर
होम / देश / फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव आयोग में कांग्रेस ने की शिकायत

फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव आयोग में कांग्रेस ने की शिकायत

नईदिल्ली। ओमंग कुमार के डायरेक्शन में बनी बायोपिक पीएम नरेंद्र मोदी लगातार सुर्खियों में है. सोमवार को कांग्रेस के नेताओं ने चुनाव आयोग से मिलकर इस फिल्म को लेकर शिकायत की है. पार्टी ने आरोप लगाया है कि इस फिल्म के जरिए बीजेपी चुनाव में फायदा उठाना चाहती है.

कांग्रेस की एक शिष्ठमंडल ने सोमवार को चुनाव आयोग के अधिकारियों में मुलाकात की. इसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल, आरपीएन सिंह और अभिषेक मनु सिंघवी शामिल थे. कपिल सिब्बल ने मुलाकत के बाद कहा कि ये फिल्म संविधान की भावना का उल्लंघन है.

बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कपिल सिब्बल ने कहा है कि इस फिल्म के निर्माता और अभिनेता दोनों बीजेपी से हैं.उन्होंने कहा, हमने चुनाव आयोग से कहा है कि इस फिल्म का मकसद है बीजेपी को राजनीतिक फायदा पहुंचाना. फिल्म के तीन निर्माता बीजेपी से जुड़े हैं. इसके अलावा एक्टर भी बीजेपी का है. फिल्म का डायरेक्टर वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट से जुड़ा हुआ है. चुनाव से पहले ये फिल्म सारी नियमों का उल्लंघन है.

उधर महाराष्ट्र नव निर्माण सेना ने भी फिल्म के खिलाफ आवाज़ उठाई है. पार्टी ने धमकी दी है कि वो इस फिल्म को महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होने देंगे. महाराष्ट्र नवनिर्माण चित्रपट कर्मचारी सेना ने धमकी दी है कि वो इस फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं होने देंगे क्योंकि यह कोड ऑफ कंडक्ट के खिलाफ है.

पीएम मोदी के फैन्स के बीच इस फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट है. लेकिन विवेक ओबेरॉय को पीएम मोदी के किरदार में देखना ज्यादा लोगों को पसंद नहीं आ रहा है. सोशल मीडिया पर पहले भी फिल्म की कास्टिंग पर सवाल उठाए गए थे. देखना होगा कि फिल्म रिलीज होने पर विवेक को किस तरह का रिएक्शन मिलता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)