आम सभा, भोपाल : बाल कल्याण एवं बाल साहित्य शोध केंद्र द्वारा कक्षा 12वीं तक के बच्चों से एक अभिनव प्रयोग करते हुए बाल कहानियां लिखवाई गई जिसमें झोपडी, गांव ,तालाब शेर ,शंख,बुजुर्ग ऐसे शब्दों का प्रयोग करना आवश्यक था। इस प्रतियोगिता में बहुत संख्या में बच्चों ने भाग लिया। 3 वर्ग के प्रतिभागियों के परिणाम निम्नानुसार रहे.
कक्षा 1 से 5 तक
आरोही परिहार मदर टेरेसा स्कूल कोलार -प्रथम
अभिग्या चौकसे द्वितीय
आध्या एवं आराध्या सक्सेना तृतीय
कक्षा 6-8 तक
सौरभ मिश्रा, डीएवी टीटी नगर – प्रथम
आर्या श्रीवास्तव, सेंट जोसेफ कोएड-द्वितीय
अथर्व सांघी, डीपीएस स्कूल एवं कबीर दुबे ,जवाहर लाल नेहरु – तृतीय
कक्षा 9 से 12वीं तक
विभोर श्रीवास्तव मदर टेरेसा कोलार – प्रथम
महिमा खरे कैंपियन स्कूल बैरागढ़ – द्वितीय
प्रिया सोनवानी कस्तूरबा स्कूल – द्वितीय
आदया भारती संस्कार वैली स्कूल – तृतीय
संयोजक हर्ष सक्सेना ने बताया कि विजेता प्रतिभागियों को ऑनलाइन प्रमाण पत्र भेजे जा रहे हैं। लॉक डाउन हटने पर केंद्र में उन्हें पुरस्कार प्रदान किया जावेगा।