Saturday , July 27 2024
ताज़ा खबर
होम / मध्य प्रदेश / बिहार सांस्कृतिक परिषद द्वारा छठ घाट स्वच्छता अभियान चलाया गया

बिहार सांस्कृतिक परिषद द्वारा छठ घाट स्वच्छता अभियान चलाया गया

भोपाल।

बिहार सांस्कृतिक परिषद् द्वारा छठ महापर्व की तैयारी हेतु रविवार सरस्वती मंदिर प्रांगण, ई सेक्टर, बरखेड़ा में छठ घाट स्वच्छता अभियान चलाया गया। परिषद् के सदस्यों द्वारा स्वच्छ्ता एवं पवित्रता का सबसे बड़ा पर्व छठ पूजा हेतु सूर्य कुंडों एवं प्रांगण की पवित्रता अक्षुण रखते हुए छठ वर्ती श्रद्धालु एवं भक्तो की सुविधा हेतु यह अभियान चलाया गया।

छठ घाट स्वच्छता अभियान का आज प्रथम कड़ी के रूप में श्रमदान किया गया है एवं अगले चरण में 4 नवंबर 18 को पुनः बृहद पैमाने पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।

बिहार सांस्कृतिक परिषद् बिहार निवासियों का म. प्र. शासन से पंजीकृत एवं भेल, भोपाल से संबद्ध सबसे बड़ा सांस्कृतिक एवं गैर राजनैतिक संगठन हैं जिससे बिहार राज्य के दो लाख निवासी जुड़े हुए हैं। परिषद् के महासचिव सतेन्द्र कुमार ने बताया कि परिषद् द्वारा सरस्वती देवी मंदिर प्रांगण, ई. सेक्टर, बरखेड़ा मे निर्मित सूर्यकुंड मे छठ महापर्व के भव्य आयोजन में लगभग 20 हजार से अधिक श्रद्धालु छठव्रती महिलाये/ पुरुष एवं भक्तगण भाग लेते हैं।

चार दिनों तक चलने वाला यह महापर्व इस वर्ष 11 नवम्बर, 2018 को नहाय–खाय से प्रारम्भ होकर 12 नवम्बर, 2018 को लोहण्डा/संझत तथा 13 नवम्बर को भगवान सूर्य का प्रथम अर्ध्य (सायं) एवं 14 नवम्बर को द्धितीय अर्ध्य (प्रात:) देने के पश्चात सम्पन्न होगा। छठ स्थल पर 13 नवम्बर उपवास को सायं से 14 नवम्बर से पारण तक छठ मईया के मधुरिम गीत/देवी जागरण एवं भजन गायन की प्रस्तुति सुर संग्राम सीजन 2 के विजेता, महुआ टीवी फेम एवं प्रसिद्ध गायक रघुवर शरण श्रीवास्तव एवं बिहार के प्रसिद्ध गायक – गायिकाओ द्वारा किया जाएगा। विगत वर्ष  आलोक शर्मा, महापौर, नगर निगम, भोपाल एवं भेल भोपाल नगर प्रशासन के निर्देश पर उक्त छठ पूजनोत्सव पर समुचित व्यवस्था की गयी थी।

स्वच्छता कार्यक्रम में परिषद के सतेंद्र कुमार, सुरुचि कुमार, सुनील सिन्हा, रामनंदन सिंह, एस के चौधरी, नरेंद्र सिंह, सीताराम साह, पुरुषोत्तम कुमार, संजीव कुमार, महेश गुप्ता, डॉ संदीप सिंह, रोहित कुमार, एच एन प्रसाद, मनोज पाठक, मुकेश पांडेय, रंजीत शर्मा, विनोद भारती एवं भारी संख्या में
कार्यकर्तागण श्रमदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)