– बिहार सांस्कृतिक परिषद द्वारा द्वितीय चरण का वृहद छठ घाट स्वच्छता अभियान
आम सभा, भोपाल। बिहार सांस्कृतिक परिषद् के तत्वधान में छठव्रती श्रद्धालुओ द्वारा छठ महापर्व की तैयारी हेतु रविवार 15 नवंबर 2020 को सुबह 11 बजे से सरस्वती मंदिर प्रांगण, ई सेक्टर, बरखेड़ा में छठ घाट स्वच्छता अभियान वृहद पैमाने पर चलाया गया। एसडीएम मनोज वर्मा एवं ऋतुराज रंजन, सह आयुक्त सहकारिता के दिशा निर्देश पर परिषद् के कार्यकर्ताओ द्वारा स्वच्छ्ता एवं पवित्रता का सबसे बड़ा पर्व छठ पूजा हेतु सूर्य कुंडों एवं प्रांगण की पवित्रता अक्षुण रखते हुए छठ वर्ती श्रद्धालु एवं भक्तो की सुविधा हेतु यह अभियान लगातार चार घंटो तक चलाया गया जिसमे मुख्य रूप से कुंडो की सफाई किया गया।
इस अवसर पर परिषद के महासचिव सतेंद्र कुमार ने कहा कि परंपरा अनुसार इस महापर्व में स्वच्छता एवं पवित्रता का विशेष ध्यान रखना होता है जिसमे प्लास्टिक का उपयोग प्रतिबंधित रहता है। केवल बनस्पतियों के बने सामग्री ही उपयोग करते है। बांस के बनाये सूपा और दौरा का उपयोग किया जाता है। दिनांक 17 /11/2020 को सुबह 10 बजे से छठ घाट स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में परिषद के संरक्षक व विधायक गोविंदपुरा श्रीमती कृष्णा गौर उपस्थित होंगे।
इस अवसर पर विधायक गोविंदपुरा श्रीमती कृष्णा गौर द्वारा परिसर में लगाये गए हाई मास्क लाइट का लोकार्पण किया जाएगा। साथ ही मंदिर परिसर में जिला प्रशासन के प्रशासनिक अधिकारी एवं नगर निगम के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इनके दिशानिर्देशों के साथ मंगलवार को मार्किंग एवं नंबरिंग किया जाएगा। तत्पश्चात रजिस्ट्रेशन करके घाट पर छठ पूजा के लिए वेदी निर्माण एवं स्थान दिए जायेंगे।
बिहार सांस्कृतिक परिषद् म. प्र. शासन से पंजीकृत एवं भेकनिस, भेल, भोपाल से संबद्ध सबसे बड़ा सांस्कृतिक एवं गैर राजनैतिक संगठन हैं जिसमे भोपाल के भोजपुरी, मैथली एवं मगही भाषी दो लाख लोग जुड़े है।
परिषद् के महासचिव सतेन्द्र कुमार ने बताया कि वर्ष 1960 में स्थापित सरस्वती देवी मंदिर प्रांगण, ई. सेक्टर, बरखेड़ा मे निर्मित सूर्यकुंड मे छठ महापर्व के भव्य आयोजन परिषद द्वारा विगत 61 वर्षों से लगातार किया जा रहा है। चार दिनों तक चलने वाला यह महापर्व इस वर्ष 18 नवंबर, 2020 को नहाय–खाय से प्रारम्भ होकर 19 नवम्बर, 2020 को लोहण्डा/संझत/खड़ना तथा.
20 नवम्बर को भगवान सूर्य का प्रथम अर्ध्य (सायं) एवं 21 नवम्बर को द्धितीय अर्ध्य (प्रात:) देने के पश्चात सम्पन्न होगा। परिषद द्वारा वर्ष भर में अनेक सामाजिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन किया जाता है साथ जान सेवा हेतु निःशुल्क होम्योपैथी चिकित्सालय तथा निम्न आय वर्ग वाले परिवार के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए दो विद्यालय एक डॉ राजेन्द्र प्रसाद एवं दूसरा सम्राट अशोक प्री प्रा विद्यालय सफलता पूर्वक संचालित किया जाता हैं।
विगत वर्ष विधायक श्रीमती कृष्णा गौर के निर्देश पर नगर निगम, भोपाल एवं भेल भोपाल नगर प्रशासन के निर्देश पर उक्त छठ पूजनोत्सव पर समुचित व्यवस्था की गयी थी। इस वर्ष कोरोना महामारी को देखते हुए शासन द्वारा जारी कोविड-19 के निर्देशो एवं एसओपी का पालन तथा मास्क /सेनेटाइजर/सोशल डिस्टनसिंग के प्रयोग के साथ आयोजन किया जाएगा। आयोजन की अनुमति एसडीएम कार्यालय से प्राप्त हो चुकी है। स्वच्छता अभियान के आयोजन में मुख्य रूप से रमा शंकर सिंह, सुरुचि कुमार, सूर्य कुमार सिंह, रामनंदन सिंह, नरेंद्र सिंह, अनिल कुमार, कमलेश यादव, दीपक यादव, मनोज पाठक, सुरेश कुमार सिंह, ब्रह्मा प्रसाद, प्रेम जैसवार, संतोष गुप्ता, कृष्णा कुमार, विकास कुमार, डी के त्रिपाठी, रंजीत शर्मा, अमित शर्मा एवं कार्यकर्तागण शामिल थे।