देहरादून:
उत्तराखंड की चार धाम यात्रा आज से शुरू हो गया है. इसके साथ ही आज से ही भक्त पवित्र धामों के दर्शन के लिए पहुंचने लगेंगे. गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के दर्शनों के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इस यात्रा के बारे में यहां जानें
कब खुलेंगे कपाट
अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर मंगलवार को गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर के कपाट खुलने के साथ ही उत्तराखण्ड के उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित चारधामों की यात्रा की शुरूआत हो जायेगी. केदारनाथ धाम के कपाट जहां नौ मई को खुलेंगे वहीं बद्रीनाथ मंदिर के कपाट 10 मई को खुलेंगे. उत्तरकाशी जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री मंदिर के कपाट कल सुबह 11:30 पर श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे जबकि यमुनोत्री धाम के कपाट रोहिणी नक्षत्र में दोपहर 1:15 पर खोले जायेंगे.
कैसे पहुंचे
चार धाम यात्रा के लिए श्रद्धालु बस, ट्रेन और हवाई यात्रा के जरिए पहुंच सकते हैं. हवाई यात्रा की बात करें तो नजदीकी हवाई अड्डा जौलीग्रांट है. वहीं ऋषिकेश का रेलवे स्टेशन रेल यात्रियों के लिए एक विकल्प है. इसके अलावा जो लोग बस से सफर करना चाहते हैं उनके लिए हरिद्वार-ऋषिकेश समेत अन्य प्रमुख शहरों से बस सेवा भी उपलब्ध है.
देहरादून के पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि इस बार केदारनाथ में भारी बर्फबारी के बावजूद राज्य सरकार और जिला प्रशासन द्वारा यहां आने वाले श्रद्धालुओं को सभी सुविधाएं प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं.