Tuesday , November 11 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / चन्देरी थाना एक बार फिर सुखियों में

चन्देरी थाना एक बार फिर सुखियों में

आम सभा, विशाल सोनी, चंदेरी। वीती 22 जून को एक मोटरसाइकिल हीरो होंडा एचएफ डीलक्स जो की चोरी हो चुकी थी उसकी प्राथमिकी चंदेरी थाने में दर्ज कराई गई थी। चंदेरी थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में एक टीम का गठन किया जिसमें उपनिरीक्षक भरत किरार, उपनिरीक्षक ओमप्रकाश बड़ोनिया, आरक्षक रामलखन, प्रीतम, जयकुमार, विश्वनाथ टीम ने तत्परता दिखाते हुए चोरी की हुई बाइक को महज 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया।

थाना प्रभारी उपेंद्र भाटी के द्वारा बताया गया कि पुलिस अधीक्षक महोदय रघुवंश भदोरिया, एसडीओपी लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे चोरों ने लुटेरों माइनर एक्ट के आरोपियों एवं स्थाई वारंटी को पकड़ने का अभियान चलाया जा रहा है इसी तारतम्य में चंदेरी थाने में बीती 22 जून को एक मोटरसाइकिल चोरी की प्राथमिकी दर्ज हुई थी जिसमें चंदेरी थाने में एक टीम का गठन किया गया उस टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया गया है।

इसके अतिरिक्त स्थाई वारंटी रामगोपाल उर्फ गोपाल पिता बालचंद्र निवासी खटकयाना मोहल्ला चंदेरी को विरुद्ध स्थाई वारंट धारा 324, 506 आईपीसी के तहत माननीय न्यायालय के द्वारा 1 वर्ष पूर्व स्थाई वारंटी जारी किया गया था जिसको मुखबिर की सूचना पर प्रधान आरक्षक सुरेंद्र सिंह चौहान आरक्षक सुधीर भार्गव के द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया इसके अतिरिक्त सुभाष सिंह पुत्र फेरन सिंह यादव निवासी सिंहपुर ताल के विरुद्ध भी माननीय न्यायालय द्वारा स्थाई वारंटी जारी किया गया था जिसमें प्रधान आरक्षक बृजेश यादव, सुरेंद्र योगी आरक्षक गजेंद्र सिंह की तत्परता से आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)