आम सभा, भोपाल : असनानी स्कूल से चैतन्य मौदगिल ने 98.2% के साथ सीबीएसई दसवी में राज्य में टॉप किया है। चैतन्य ने केवल स्वयं अध्ययन और शिक्षकों की मदद से असनानी स्कूल की सत् प्रतीशत परिणामों की विरासत को बनाए रखा है। चैतन्य के इंग्लिश में पूरे १०० अंक उसके लगन का फल है! चैतन्य ने अपनी सफलता का राज़ बताते हुए यह कहा कि मेरी इस सफलता का पूरा श्रेय मै अपने स्कूल (असनानी स्कूल) एवं माता-पिता को देता हूँ I असनानी स्कूल की एवं स्वयं के परिक्षम से ही आज मुझे सफलता के आसमान को छूने का मौका मिला है I स्कूल ने ही मुझे सफलता की सीढ़ी धीरे-धीरे चढ़ना सिखाया गया I आखिर में सबको धन्यवाद कहते हुए जीवन में इसी तरह परिक्षम की राह पर चलने का तय किया I
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / भोपाल : असनानी स्कूल से चैतन्य मौदगिल ने 98.2% के साथ सीबीएसई दसवी में राज्य में टॉप किया