Friday , September 13 2024
ताज़ा खबर
होम / ग्लैमर / कार्निवाल मोशन पिक्चर्स भोपाल में कर रहा है अपनी आगामी फिल्म ‘मेरे देश की धरती’ की शूटिंग

कार्निवाल मोशन पिक्चर्स भोपाल में कर रहा है अपनी आगामी फिल्म ‘मेरे देश की धरती’ की शूटिंग

भोपाल : मनोरंजन के क्षेत्र में अग्रणी कार्निवाल ग्रुप का ही एक हिस्सा कार्निवाल मोशन पिक्चर्स भोपाल में अपनी आगामी बॉलीवुड फिल्म ‘मेरे देश की धरती’ की शूटिंग कर रहा है। इस फिल्म में दिव्येंदु, अनंत विधात, अनुप्रिया गोयनका और इनामुलहक मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म को फराज हैदर डायरेक्ट कर रहे हैं।

कार्निवाल मोशन पिक्चर्स की नई सीईओ और डायरेक्टर वैशाली सरवणकर के नेतृत्व में ‘मेरे देश की धरती’ का प्रोडक्शन किया जा रहा है। यह फिल्म एक ऐसे समसामयिक मुद्दे को सामने लाने का विनम्र प्रयास है, जो शहरी और ग्रामीण भारत का अंतर सामने लाती है। यह दो इंजीनियरों की और उनके जीवन जीने के अंदाज में बदलावों के सफर को दर्शाने वाली कहानी है।

कार्निवाल मोशन पिक्चर्स की सीईओ और डायरेक्टर और प्रोड्यूसर वैशाली सरवणकर ने कहा, “यह फिल्म भारत के लाखों लोगों के जीवन पर आधारित एक कहानी है। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान हमारी मुलाकात कई ग्रामीणों से हुई और उनसे मिलकर हमें ग्रामीण भारत को करीब से जानने का अवसर मिला। वे जिस गर्मजोशी और अपनेपन से मिले, वह ‘मेरे देश की धरती’ की पूरी टीम के लिए एक खास अनुभव था और यह हमेशा हमें याद रहेगा। भोपाल के स्थानीय अधिकारियों ने भी हमें जो सहयोग दिया, उसके लिए मैं पूरी ईमानदारी से उनका आभार प्रकट करना चाहती हूं। उन्होंने समय पर अनुमतियां देकर पूरी शूटिंग प्रक्रिया आसान बना दी। यह वाकई में ‘भारत के दिल’ को अनुभव करने जैसा है।”

फिल्म के डायरेक्टर फराज हैदर ने कहा, “हम बेहद प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ काम कर रहे हैं और यह वाकई में एक अद्भुत अनुभव है। भोपाल हमारी पहली शूटिंग लोकेशन रही और यहां की यादें हमेशा हमारे साथ रहेगी। हांड कंपकंपा देने वाली सर्दी, यहां की जमीन, स्थानीय भोजन और विशेष रूप से भोपाली लोग। वे सभी अब हमारी यादों का हिस्सा बन चुके हैं।”

‘मेरे देश की धरती’ की टीम एक महीने से भोपाल के अलग-अलग हिस्सों में शूटिंग कर रही है। ज्यादातर शूटिंग सीहोर जिले में हुई, जहां सभी कलाकार और क्रू अस्थायी रूप से रुके हैं। फिल्म जून 2020 में रिलीज़ होनी है। भोपाल में शूटिंग का हिस्सा पूरा करने के बाद ‘मेरे देश की धरती’ की टीम मुंबई में शूटिंग करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)