आम सभा, भोपाल : छतरपुर। दिनांक 21-03-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला छतरपुर थाना नौगाँव के अंतर्गत एक्सिडेंट हो गया है जिसमे 04 व्यक्ति घायल है। उक्त सूचना प्राप्ति पर जिले की डायल-100 एफ़आरवी क्र.12 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया। एफ़आरवी स्टाफ द्वारा मौके पर पहुँचकर बताया बस और मोटर साइकल का एक्सिडेंट हुआ है जिसमे 01 व्यक्ति की मौके पर मृत्यु हो गई है और 02 व्यक्ति घायल हुए है जिनको डायल-100 एफ़आरवी वाहन की मदद से शासकीय अस्पताल नौगाँव लाया गया।
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / छतरपुर / बस और मोटर साइकल की आपसी भिड़त, घायलों को डायल-100 ने पहुंचाया अस्पताल