आम सभा, नई दिल्ली : भारतीय मजदूर संघ ने सरकार के विनिवेशकरण व निजीकरण के खिलाफ पब्लिक सेक्टर एम्प्लॉयस नेशनल कंफेडरेशन के यूनियनों के साथ “सेव पब्लिक सेक्टर” के उद्देश्य लिए गुरुवार 19/12/19 को दिल्ली मे बैठक किया। बैठक में सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योगों को बचाने के लिए बीएमएस के राष्ट्रीय महामंत्री विरजेश उपाध्याय, सह प्रभारी गिरीश आर्य सहित यूनियन नेताओ ने विचार व्यक्त किया एवं आंदोलन की रणनीति तैयार किया है। बीएमएस के पब्लिक सेक्टर के प्रभारी डॉ बसंत कुमार राय ने कहा सरकार के विनिवेशीकरण व निजीकरण की नीति मंजूर नही। अगर सरकार नही चेती तो सड़क से लेकर संसद व्यापक आंदोलन का सामना करना होगा।
बैठक में भेल भोपाल से यूनियन अध्यक्ष विजय सिंह कठैत, विजय सिंह रावत, नितिन कोंडे, रोहित कुमार, जे के मौर्य सामिल हुए। गौरतलब है कि बीएमएस द्वारा भोपाल में सेव पीएसयू सेव नेशन के तहत कई चरण का आंदोलन किया गया है जिनमे गेटों पर धरना प्रदर्शन, संगोश्ठी, रैली, प्रधानमंत्री के नाम सांसद को ज्ञापन, और कर्मचारियों के हस्ताक्षर युक्त 3500 पोस्ट कार्ड सीधे प्रधानमंत्री को भेजे जाने सामिल है।