आम सभा, भोपाल : नज़ीराबाद खेत मे हुआ खूनी विवाद का मामला सामने आया है, बदमाशों ने धारदार हथियार से किया हमला. हमले मे तीन लोग गम्भीर रुप से घायल हुए है, जिसमे एक बुजुर्ग की हालत नाजुक बताई जा रही है. लगभग एक दर्जन लोगो ने खेत मे घूस कर लाठी दंडे ओर चाकू से कुछ लोगो पर हमला कर दिया, पुलिस मामला की जांच कर रही है.