Thursday , July 17 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / दिल्ली में BJP के बड़े चुनावी वादे, महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये, LPG सिलेंडर पर 500 की सब्सिडी…

दिल्ली में BJP के बड़े चुनावी वादे, महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये, LPG सिलेंडर पर 500 की सब्सिडी…

नई दिल्ली

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है। सभी हाईप्रोफाइल सीट पर लड़ रहे उम्मीदवारों ने अपने-अपने पर्चे दाखिल कर दिए हैं। अब सिर्फ कुछ ही सीटों के लिए नामांकन होना शेष रह गया है। भाषा के अनुसार दिल्ली के मुख्य निर्वाचन (सीईओ) अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को 500 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए, जिससे 70 विधानसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या 841 हो गई है। नामांकन दाखिल करने वालों में आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री शामिल हैं। दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीट के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा और मतों की गिनती 8 फरवरी को होगी।

 अटल कैंटीन योजना शुरू करेगी बीजेपी, बुजुर्गों की पेंशन भी बढ़ाने का वादा

दिल्ली में अटल कैंटीन योजना शुरू की जाएगी। झुग्गियों में 5 रुपए में भोजन की योजना शुरू की जाएगी। वरिष्ठ नागरिकों की पेंशन बढ़ाई जाएगी।

नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पॉलिटिकल कल्चर को बदल दिया है. आज से पहले मैनिफेस्टो आते थे लेकिन पॉलिटिकल पार्टीज भूल जाती थीं. लेकिन अब मैनिफेस्टो संकल्प पत्र में तब्दील हो गया है. पार्टी ने 2014 में 500 वादे किए थे जिसमें से 499 वादे पूरे कर लिए गए हैं.

बीजेपी अध्यक्ष ने काह कि हमारा वादा निभाने का रिकॉर्ड अव्वल रहा है. हमारा रिकॉर्ड 99.9 फीसदी है. यह विकसित दिल्ली की नींव का संकल्प पत्र है. दिल्ली की सारी योजनाएं जारी रहेंगी. हम झुग्गी वालों को मुख्यधारा में लेकर आएंगे. आज 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आ चुके हैं, जो दिल्ली में जनकल्याण योजनाएं चल रही है वो बीजेपी की सरकार आने के बाद भी जारी रहेगी. हम महाराष्ट्र में महिलाओं को सहायता राशि दे रहे हैं. हमने हरियाणा में महिलाओं को 2100 रुपेय देना का तय किया है.

बीजेपी के संकल्प पत्र भाग-1 की बड़ी बातें:-

बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि महिलाओं को सशक्त करना हमारी प्राथमिकता है. हमारा फोकस समाज के हर वर्ग पर है. एलपीजी सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी.

– महिला समृद्धि के तहत महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये दिए जाएंगे

– गर्भवती महिलाओं को 21000 रुपये दिए जाएंगे. 

– होली-दिवाली पर एक-एक सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा. 

– एलपीजी सब्सिडी 500 रुपये दी जाएगी.

– गर्भवती महिलाओं को न्यूट्रीशनल किट दिए जाएंगे.

– पांच लाख रुपये तक का अतिरिक्त स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा.

– आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में लागू करेंगे.

– अटल कैंटीन योजना को लॉन्च करेंगे. झुग्गियों में पांच रुपये में राशन दिया जाएगा.

– वरिष्ठ नागरिकों को 3000 रुपये तक की पेंशन दी जाएगी.

बता दें कि दिल्ली चुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन भी है. बीजेपी ने दिल्ली की 70 में से 68 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. पार्टी ने दो सीटें बुराड़ी और देवली सहयोगी दलों- जनता दल (यूनाइटेड) और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के लिए छोड़ी हैं.

AAP दे चुकी है ये गारंटियां

आम आदमी पार्टी ने फ्री शिक्षा, 20 हजार लीटर फ्री पानी, 200 यूनिट फ्री बिजली जारी रखने का वादा करने के साथ ही पानी के गलत बिल को लेकर वन टाइम सेटलमेंट प्लान लाने का वादा किया है. दिल्ली की सत्ताधारी पार्टी ने 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का संजीवनी योजना के तहत प्राइवेट और सरकारी अस्पताल में फ्री इलाज कराने, पुजारी-ग्रंथी योजना के तहत पुजारियों और ग्रंथियों के लिए हर महीने 18 हजार रुपये देने और महिलाओं को महिला सम्मान योजना के तहत हर महीने 2100 रुपये देने का भी वादा किया है.

कांग्रेस ने दी पांच गारंटी

दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस ने भी पांच गारंटी दी है. कांग्रेस ने महंगाई मुक्ति योजना के तहत फ्री राशन किट और 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने, 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा किया है. ग्रैंड ओल्ड पार्टी ने प्यारी दीदी योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने, जीवन रक्षा योजना के तहत 25 लाख तक का इलाज फ्री करने, युवा उड़ान योजना के तहत युवाओं को 8500 रुपये मासिक और एक साल की अप्रेंटिसशिप देने का भी वादा किया है.

 स्वास्थ्य के क्षेत्र में कौन-कौन से वादे

जेपी नड्डा ने कहा, हमारी सरकार आने पर दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू की जाएगी। इसके अलावा 5 लाख तक का कवर दिया जाएगा और 5 लाख का अतिरिक्त स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा। मोहल्ला क्लीनिक में भ्रष्टाचार की जांच भी होगी।

 बीजेपी के संकल्प पत्र में महिलाओं को हर महीने 2500 रुप एलपीजी सिलेंडर में 500 रुपए की सब्सिडी का वादा

दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए दिए जाएंगे। झुग्गी झोपड़ी वाले लोगों को मुख्य धारा में लाया जाएगा। एलपीजी सिलेंडर में 500 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। होली-दीवाली एक-एक सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा। गर्भवती महिलाओं को 21 हजार रुपए देने का वादा भी किया गया है।

 बीजेपी का संकल्प पत्र जारी कर रहे जेपी नड्डा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र जारी कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि गरीबों का कल्याण हमारी प्राथमिकता है। इसी के साथ दिल्ली में जारी जण कल्याण की योजनाएं भी भाजपा की सरकार आने के बाद जारी रहेंगी। उन्होंने कहा, अगर बीजेपी की सरकार सत्ता में आती है तो इन योजनाओं को और प्रभावी तरीके से लागू किया जाएगा।

jabartoto slot pulsa Slot Dana mancing138 mancing138 mancing138 anoboytoto slot gacor toto slot slot gacor situs toto Slot Gacor Slot Resmi Slot88 slot gacor slot gacor Situs toto Jogjatoto jogjatoto Slot88 Resmi https://dpupkp.slemankab.go.id/ Slot Gacor 2025 slot gacor slot gacor Slot 2025 slot dana slot gacor Slot Gacor Malam Ini Slot Gacor 2025 slot gacor slot dana https://pariwisata.sultraprov.go.id/ Slot777 slot thailand slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor info kabar slot gacor slot gacor slot gacor Slot Gacor Slot Gacor https://edu.pubmedia.id/ https://stikesrshusada.ac.id/ https://ijsl.pubmedia.id/ Situs Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor info kabar Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor slot gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor https://dakukeren.balangankab.go.id/ slot gacor slot gacor slot gacor https://elearning.unka.ac.id/ https://jurnal.unka.ac.id/bo/ https://jurnal.unka.ac.id/rep/ slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot mahjong slot gacor pohon169 pohon169 slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor https://jurnal.unka.ac.id/ https://unisbajambi.ac.id/ https://sia.unisbajambi.ac.id/ https://sipp.pn-garut.go.id/ https://fatecjahu.edu.br/ https://poltekkesbengkulu.ac.id/ https://journal.unublitar.ac.id/ https://poltekkes-pontianak.ac.id/ https://conference.upgris.ac.id/ https://kabar.tulungagung.go.id/wop/ slot gacor Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor Hari Ini slot gacor slot gacor slot gacor Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor Slot Gacor
  • toto hk
  • togel hongkong
  • toto hk
  • pg77
  • situs pg77
  • pg77 login