Friday , December 13 2024
ताज़ा खबर
होम / देश / बीजेपी ने जारी की 39 प्रत्याशियों की सूची, मेनका गांधी को सुल्तानपुर-वरुण गांधी को पीलीभीत से टिकट

बीजेपी ने जारी की 39 प्रत्याशियों की सूची, मेनका गांधी को सुल्तानपुर-वरुण गांधी को पीलीभीत से टिकट

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की है, जिसमें मेनका गांधी और जया प्रदा जैसे बड़े उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी को उनके बेटे वरुण गांधी की सीट सुल्तानपुर से टिकट दिया गया है, जबकि वरुण गांधी को मेनका गांधी की सीट पीलीभीत से मैदान में उतारा गया है. यानी दोनों मां-बेटे की सीट आपस में बदल दी गई है. इनके अलावा रामपुर सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आजम खान के खिलाफ जया प्रदा को मौका दिया गया है.

बीजेपी ने मंगलवार शाम यूपी की 29 और पश्चिम बंगाल की 10 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी की. इनमें यूपी के कई बड़े चेहरों के नामों की घोषणा की गई. सबसे बड़ा बदलाव केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी और उनके बेटे वरुण गांधी को लेकर देखने को मिला, जिसमें दोनों मां-बेटे की सीट आपस में बदल दी गई. हालांकि, वरुण गांधी के पार्टी विरोधी रवैये को देखते इस बात भी आशंका जताई जा रही थी कि उनके खिलाफ पार्टी कोई बड़ा कदम उठा सकती है, लेकिन ऐसा नहीं किया गया और वरुण गांधी को उनकी मां की सीट पीलीभीत से इस बार मौका दिया गया. जबकि सुल्तानपुर की उनकी परंपरागत सीट से मेनका गांधी चुनाव लड़ेंगी. यूपी के एक और बड़े नाम मनोज सिन्हा की सीट भी घोषित कर दी गई है. वो गाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे.

पीलीभीत से वरुण का नाम साफ होने के बाद उन्होंने ट्वीट कर पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को शुक्रिया कहा है.

इस लिस्ट में रीता बहुगुणा जोशी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय का भी नाम है. दिलचस्प बात ये है कि रीता बहुगुणा जोशी फिलहाल योगी कैबिनेट में मंत्री हैं और उन्हें इलाहाबाद सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए उतारा गया है.

यूपी के इन उम्मीदवारों के नाम की घोषणा

रामपुर- जया प्रदा

पीलीभीत- वरुण गांधी

धौरहरा- रेखा वर्मा

सुल्तानपुर- मेनका गांधी

फर्रुखाबाद- मुकेश राजपूत

इटावा- रमा शंकर कठेरिया

कन्नौज- सुब्रत पाठक

कानपुर- सत्यदेव पचौरी

अकबरपुर- देवेंद्र सिंह भोले

जालौन- भानु प्रताप वर्मा

हमीरपुर- पुष्पेंद्र सिंह चंदेल

फतेहपुर- साध्वी निरंजन

कौशांबी- विनोद सोनकर

इलाहाबाद- रीता बहुगुणा जोशी

बाराबंकी- उपेंद्र रावत

फैजाबाद- लल्लू सिंह

बहराइच- अक्षयवर लाल गौड़

कैसरगंज- बृजभूषण शरण सिंह

श्रावस्ती- दद्दन मिश्रा

गोंडा- कीर्तिवर्धन सिंह

डुमरियागंज- जगदम्बिका पाल

बस्ती- हरीश द्विवेदी

महाराजगंज- पंकज चौधरी

कुशीनगर- विजय दुबे

बांसगांव- कमलेश पासवान

सलेमपुर- रवींद्र कुशवाहा

बलिया- वीरेंद्र सिंह

गाजीपुर- मनोज सिन्हा

चंदौली- महेंद्र नाथ पांडेय

पश्चिम बंगाल की 10 सीटों पर प्रत्याशी तय

बहरामपुर- कृष्ण आर्य

मुर्शिदाबाद- हुमायूं कबीर

रानाघाट- मुकुट मणि अधिकारी

बानगांव- शांतनु ठाकुर

डायमंड हार्बर- नीलांजन रॉय

हावड़ा- रांतिदेव सेन गुप्ता

उलुबेरिया- जॉय बनर्जी

कांठी- देबाशीष सामंत

बांकुरा- सुभाष सरकार

बोलपुर- राम प्रसाद दास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)