उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष महेंद्रनाथ पाण्डे की बहू अमृता पाण्डे कांग्रेस में शामिल हो गई हैं. कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट कर उनका स्वागत किया है. बता दें कि अमृता पाण्डे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्रनाथ पाण्डेय की चचेरी बहू हैं. हालांकि, प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्रनाथ पाण्डे ने बहू के कांग्रेस का दामन थामने पर कहा कि उनकी कोई बहू नहीं है.
अमृता पाण्डे के कांग्रेस में शामिल होने पर कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट कर कहा कि पार्टी के विचारों से प्रभावित होकर कांग्रेस परिवार में शामिल होने पर आपका हार्दिक स्वागत है.
बता दें कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ‘सांची बात’ को लेकर पूर्वांचल के दौरे पर हैं. 20 मार्च को प्रियंका गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचीं. यहां वह कई घाटों-मंदिरों में जाएंगी. इस दौरान प्रियंका गांधी काशी विश्वनाथ मंदिर में भी पूजा-अर्चना करेंगी. वाराणसी प्रियंका गांधी की तीन दिवसीय गंगा यात्रा का आखिरी पड़ाव.