Tuesday , November 28 2023
ताज़ा खबर
होम / मध्य प्रदेश / भाजपा प्रत्याशी कमल पटेल का हरदा में तूफानी जनसंपर्क दौरा जारी

भाजपा प्रत्याशी कमल पटेल का हरदा में तूफानी जनसंपर्क दौरा जारी

* गुरुवार को दो दर्जन से अधिक गांवो में मांगा मत और आशीर्वाद

* गांवो की छोटी बच्चियों ने कमल की रंगोली सजाकर किया कमल का वेलकम, तो कहीं किया गया तुलादान

आम सभा, हरदा।

ज्यो- ज्यो लोकतंत्र महापर्व की मतदान की तिथि के साथ दीपोत्सव दिवाली नजदीक आती जा रही है त्यों- त्यों प्रदेश में चुनावी माहौल अपने शबाब पर आता जा रहा है। चुनावी युद्ध के बीच प्रमुख राजनैतिक दलों में चुनाव प्रचार का शंखनाद हो चुका है। जोर- आजमाइश का दौर शुरू है। ऐसे में मध्यप्रदेश के हृदय जिले हरदा में कमल पटेल ने कमल के साथ चुनाव को रोचक बना दिया है।
रोचकता की इस दौड़ में भाजपा प्रत्याशी एवं किसान नेता कमल पटेल कोई कसर बाकी नहीं रख रहे। वैसे भी चुनाव के पूर्व भी क्षेत्र में सक्रिय रहते हैं लेकिन चुनाव तो चुनाव मतदाता के बीच जाना है जन समर्थन मांगना है। तो उसी कड़ी में भाजपा प्रत्याशी एवं किसान नेता कमल पटेल हरदा के दो दर्जन से ज्यादा गांवो में 2 नवंबर को सघन जनसंपर्क अभियान किया। गुरुवार सुबह 10:00 बजे वे ग्राम सामरधा चुनावी जनसंपर्क अभियान के तहत जनता जनार्दन से जनसंपर्क शुरू किया। बड़े बुजुर्ग, महिलाएं, बहने मजदूर, किसान सभी वर्ग के लोगों से मंत्री पटेल उनका मत और आशीर्वाद लेने गांव गांव गए। गांवो में कहीं गांव की बेटियां रंगोली सजाकर जिसमें कमल खिलाकर कृषि मंत्री कमल पटेल का स्वागत कर रही थी तो वही ग्रामीण क्षेत्र की जनता जनार्दन उनका तुलादान कर रही थी। दूसरी तरफ बुजुर्ग महिलाओं से लेकर बहने उन्हें आशीर्वाद दे रही थी।
भाजपा प्रत्याशी भाजपा प्रत्याशी कमल पटेल इसके बाद नीमगांव, मिर्जापुर , उणडावा, छिड़गांव, रेवापुर, पीपलघटा, ढोलबैड़ी, ऐडाबेड़ा, जामलीटप्पर, जामली, पाँचातलाई, इटारसीटप्पर, डोमरी पहुंच कर गुरुवार को सुबह शुरू किए गए जनसंपर्क अभियान के श्री गणेश की प्रारंभा से रात्रि में मंगल किया।