नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए सोमवार को पार्टी का घोषणा पत्र जारी कर दिया. नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने घोषणा पत्र को जारी करते हुए राष्ट्रवाद से लेकर सभी मुद्दों को साधने का प्रयास किया. बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में राम मंदिर निर्माण को भी शामिल किया है.
संकल्प पत्र में बीजेपी ने कहा है कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण सुनिश्चित कराने के लिए बीजेपी सरकार संविधान की दायरे में रहते हुए हरसंभव विकल्पों को तलाशेंगे. संकल्प पत्र में लिखा है, “हम राम मंदिर के मसले पर अपने रुख पर कायम हैं. हम संविधान के दायरे में रहते हुए अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए सभी आवश्यक क़दमों को उठाएंगे.”
राम मंदिर के अलावा घोषणापत्र में सबरीमाला मंदिर के मुद्दे को भी जगह दी गई है. घोषणापत्र में कहा गया है कि सबरीमाला से जुड़ी आस्था, परम्परा और पूजा पद्धति को बचाए रखने के लिए संवैधानिक सुरक्षा प्रदान की जाएगी.
राजनाथ सिंह ने कहा, “इस संकल्प पत्र के माध्यम से हम नए भारत के निर्माण में 130 करोड़ देशवासियों की आकांक्षाओं को विज़न डॉक्यूमेंट के रूप में पेश कर रहे हैं. इस दौरान अमित शाह ने कहा, “2014 का चुनाव आशाओं का चुनाव था, मोदी सरकार के 5 साल के कार्यकाल के बाद 2019 का चुनाव अपेक्षाओं का चुनाव होने वाला है. 2014-19 तक जो यात्रा चली है, इसमें देश का चहुमुंखी विकास हुआ है। देश की आशा अब अपेक्षा में बदल चुकी हैं.”