नई दिल्ली
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही राजनीतिक दलों के बीच एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने का दौर तेज हो गया है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फेंस कर आम आदमी पार्टी (आप) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने पांच बार के विधायक रहे शोएब इकबाल के आप पार्टी में शामिल होने पर निशाना साधा है. पात्रा ने कहा कि आप ने मुस्लिम वोटों की खातिर शोएब इकबाल को पार्टी में शामिल किया है.
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि शोएब इकबाल पर हत्या, डकैती जैसे गंभीर आरोप हैं. वो अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को जेल में डालना चाहते थे, लेकिन उन्हें पार्टी में शामिल करने की ऐसी क्या जरूरत आन पड़ी? बता दें कि गुरुवार को पांच बार के विधायक रहे शोएब इकबाल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उपस्थित में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे.
उन्होंने कहा कि आज खुलासा हुआ है कि देश में चाहे आगजनी हो, चाहे हिंदू-मुसलमानों के बीच बंटवारा हो, आप चाहे गर्दन काटने की बात करें, लेकिन ये सब जायज है, केजरीवाल इन्हें अपनी पार्टी में शामिल करेंगे और वोटबैंक की राजनीति करेंगे ताकि मुस्लिम वोटबैंक को साधा जा सके.
बता दें कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर आठ फरवरी को चुनाव होना है. जबकि 11 फरवरी को वोटों की गिनती होगी. चुनाव तारीख की घोषणा होने के बाद दिल्ली में आदर्श आचार संहिता लागू है. दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 22 फरवरी, 2020 को खत्म हो रहा है.