आम सभा, भोपाल : भोपाल ही नहीं म.प्र. में लगभग तीन दशकों की समाज सेवा, मनोरंजन, मेले के जरिये छोटे-बड़े व्यापार को प्रोत्साहन हेतु ख्याति प्राप्त भोपाल उत्सव मेला समिति द्वारा शनिवार को राजधानी के जीटीबी कॉम्प्लेक्स टीटी नगर में अपने स्वयं के भव्य कार्यालय का विधिवत शुभारंभ हुआ। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने जनसम्पर्क मंत्री पीसी शर्मा और भाजपा सरकार में मंत्री रहे उमाशंकर गुप्ता की मौजूदगी में फीता काटकर इस नये कार्यालय का उद्घाटन किया।
भोपाल उत्सव मेला समिति के अध्यक्ष मनमोहन अग्रवाल ने इस मौके पर मीडिया को बताया कि शहर के मध्य में मेला समिति के इस व्यवस्थित नये कार्यालय से हमारी कार्यक्षमता बढ़ेगी और समाजसेवा आदि सभी उद्देश्यों को पूरा करने में हम और सक्रियता से प्रगति करेंगे। श्री अग्रवाल ने बताया कि इस बार भोपाल उत्सव मेला नई जगह कलियासोत मैदान पर 21 दिसम्बर से जनवरी लास्ट वीक तक आयोजित करने की योजना है। यह मैदान नये भोपाल के विभिन्न क्षेत्रों बावडिया कला, अरेरा कॉलोनी, शिवाजी नगर, जवाहर चौक, न्यू मार्केट, होशंगाबाद रोड, कोटरा, कोलार रोड और नेहरु नगर, आराधना नगर, संजय काम्पलेक्स, एम.पी.नगर, भेल आदि के ज्यादा करीब है। पुराने भोपाल से भी लोग आ सकें इसके लिये परिवहन की व्यवस्था की जा रही है। यह मैदान खुला-खुला एवं बड़ा है। व्यवस्थित खुली ट्राफिक व्यवस्था, पर्याप्त पार्किंग का लाभ मेले में आने वालों को मिलेगा। मेले की विस्तृत जानकारी दिसम्बर माह के प्रथम सप्ताह में दी जायेगी।