भोपाल। बीएसएनएल और दूरसंचार महिला कल्याण संगठन, म.प्र.परिमंडल द्वारा आयोजित संतृप्ति मेले में काफी भीड़ रही । इस अवसर पर दूरसंचार महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती अलका शुक्ला ने बताया कि दिनांक 16 दिसंबर 2018 तक चलने वाले इस मेले में जहाँ अधिकांष लोग मध्यप्रदेष के जिलों के विभिन्न ग्रामीण एवं शहरी अंचलों की पारंपरिक, ऐतिहासिक और विष्व प्रसिद्ध वस्तुएॅ तथा व्यंजनों और खाद्य सामग्री खरीदते रहे वहीं मेले उपलब्ध, क्षेत्रों के पारंपरिक और लोकप्रिय व्यंजनों का जायका लेते देखे गए ।
आगे श्रीमती शुक्ला ने बताया कि दूरसंचार महिला कल्याण संगठन समाज उत्थान, नारी षिक्षा और विद्यार्थियों की यथासंभव मदद करता है तथा प्रत्येक वर्ष इस मेले का आयोजन करता है । आज एक भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विष्वप्रसिद्ध कवि सुरेंद्र शर्मा सहित पंकज जैन, सुरेन्द्र सर्किट, सम्पत सरल और सुश्री तुषा शर्मा जैसे प्रसिद्ध कवियों ने भाग लिया । मेले में क्विज प्रतियोगिता के साथ साथ लक्की ड्रा भी रखे गए जिसमें हीरे के आभूषण और अन्य उपयोगी और आकर्षक वस्तुए भी रखी गई हैं।
मेले के संबंध में डॉ.महेष शुक्ला, मुख्य महाप्रबंधक, बीएसएनएल ने जानकारी देते हुए बताया कि बीएसएनएल और टीडब्ल्यूडब्ल्यूओ द्वारा इस संतृप्ति मेले के आयोजन के दौरान, मोबाइल कनेक्षन के लिए सिम बिल्कुल मुफ्त दी जा रही है साथ ही बीएसएनएल के सभी तरह के प्रोडेक्टस का एक एक्सपीरियंस जोन बनाया गया है जहाँ बीएसएनएल के हाई स्पीड ब्रॉडबैण्ड और अन्य प्रोडेक्टस को देखने एवं अनुभव करने की सुविधा रखी गई है।