आम सभा, भोपाल : भाजपा अग्रसेन मंडल द्वारा भवानी चोक सोमवारा पर पुलवामा में हुए हमले को लेकर पाकिस्तान का झंडा जलाकर विरोध प्रदर्शन किया एंवम हमले में हुए शहीद जवानों के लिए मोन रखकर उनको श्रद्धांजलि दी गई ।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विकास सोनी, महामंत्री राकेश कुकरेजा, पार्षद मनोज राठौर,महेश मकवाना,अभय पंडित ,भगवानदास ढालिया,राशीद खान,अनिल ठारवानी, संजय जैन, प्रणव शर्मा,गौरव गुप्ता,अजय पवार,पीयूष जैसवाल, अतुल घेंघट,भरत यादव,दीपचंद यादव,राजा शर्मा,राजू राव, सुनील सराठे,मधुसूदन ,ऋषभ गुप्ता,विजय चांगलानी , अभिषेक मसानी, सुधीर ग्वालानी,सहित सैंकड़ो की संक्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।