Thursday , December 5 2024
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / भोपाल : टेक्नोक्रेट्स एम.बी.ए. में विशेष व्याख्यान

भोपाल : टेक्नोक्रेट्स एम.बी.ए. में विशेष व्याख्यान

आम सभा, भोपाल : मध्यभारत के प्रतिष्ठित संस्थान टैक्नोक्रेट्स एमबीए में विगत दिवस विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया। इस व्याख्यान में मुख्य वक्ता रविकृष्ण (सी.ई.ओ. विनोर्न लर्निंग सॉल्यूशन्स हैदराबाद) थे। मुख्य वक्ता रविकृष्ण जमनालाल बजाज इंस्टीटयुट ऑफ मैनेजमेंट मुम्बई के पूर्व छात्र है। वह प्रतिष्ठित संगठनों जैसे हिंदुस्तान पेट्रोलियम, एल.एण्ड.टी इंफ्रा, भारतीय रेलबे, हिंदुस्तान बेबरेजेज आदि में प्रषिक्षक रहे है।

श्री रविकृष्ण ने एमबीए के छात्रों को संबोधित करते हुए उन्हे बताया कि कैसे रिप्यूमें तैयार करे एवं इंटरव्यू में की जाने वाली सामान्य गलतियो के बारे में विस्तार से बताया। उन्होने छात्रों को सलाह देते हुए कहा कि आप मेहनत और ज्ञान के बल पर आगे बड़ सकते है। उन्होने बताया कि पहली धारणा सबसे अच्छी होनी चाहिए। उन्होने उदाहरण देते हुए कहा कि कंपनी का चुनाव करते समय व्यक्ति को छोटे तालाब में बड़ी मछली या बड़े तालाब में छोटी मछलिया होना याद रखना चाहिए।

कंपनी आपसे अपेक्षा करती है कि आप अपनी नौकरी में निष्ठा से काम करेें। आपको कौषल सीखन और क्षैतिज विकास प्राप्त करने के लिए मिलेगा। वर्टिकल ग्रोथ ऐसा है जैसे किसी चीज को जानना जब कि क्षैतिज विकास सब कुछ के बारे में जानना होता है। श्री रविकृष्ण ने छात्रों को यह भी बताया कि नौकरी में शामिल होने का कोई मतलब नही है जहॉ आाज आपकी प्रोफाइल आवष्यकता को पूरा नही करती। इसके बजाए सही मौके की तलाश करे।

टैक्नोक्रेट्स एमबीए की निदेशक डॉ शालिनी सिन्हा ने श्री रविकृष्ण के इस व्याख्यान को छात्रों के लिए लाभदायक बताया और कहा कि सभी छात्र इनके मार्गदशन में अपनी सही दिशा का आंकलन करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)