आम सभा, भोपाल। शहर के बावडि़या कलां क्षेत्र में छठवीं श्री साई अमृत कथा का पांच दिवसीय आयोजन किया जा रहा है। कथा के प्रथम दिन सुमीत पोण्दा ’’भाईजी’’ ने साई चरित्र की विशेषताओं का उल्लेख करते हुए श्रद्धालुओं से अनुरोध किया कि साई चरित्र को जीवन में चरितार्थ करते हुए अपने जीवन में साई का दर्शन, साई के विचार और उनके सन्देश को आत्मसात करें।
आपने युवा पीढ़ी से आव्हान किया कि एक अच्छा नागरिक बनने के लिए आगे बढ़ें और अपने कर्म पथ को ऊर्जावान बनायें। इस दौरान आपने कथा के माध्यम से राष्ट्रवाद को रेखांकित करते हुए कहा कि एक अच्छा नागरिक एक अच्छे राष्ट्र की संकल्पना होता है और कथा उसे एक अच्छा इंसान बनने में ंमदद करती है। राष्ट्रवाद की बात करते हुए आपने शहीद भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरू के बलिदान को याद किया। कथा में प्रदेश के अलावा अन्य प्रदेशों से आए साई भक्त भी शामिल हुए। अमृत कथा के साथ-साथ अपने सुमधुर भजनों एवं संस्मरणों से लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया।