Sunday , October 13 2024
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / भोपाल : सिंधी समाज के गौरव सांसद शंकर लालवानी करेंगे सिंधी प्रतिभाओं को सम्मानित

भोपाल : सिंधी समाज के गौरव सांसद शंकर लालवानी करेंगे सिंधी प्रतिभाओं को सम्मानित

 

 

350 से अधिक छात्र एंव शिक्षकों को किया जाएगा सम्मानित

आम सभा, राकेश कुकरेजा, भोपाल : सिन्धु सेना एंवम सिंधी कौंसिल ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वधान में प्रतिभा सम्मान समोराह का आयोजन रविवार 14 जुलाई, दोपहर 2 बजे  को ईदगाह कम्युनिटी हॉल में किया जा रहा है जिनकी तैयारियों को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सिन्धु सेना के अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने बताया कि  हर वर्ष सिंधी समाज के 10वी एंवम 12 वी के मेघावी छात्र छात्राओं का मनोबल बढ़ाने एंवम उनकी प्रतिभा को निखारने के लिये विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित करती है.

इसी क्रम में इस वर्ष भी समाज के 350 से अधिक मेधावी छात्र -छात्राओं एंवम शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा सभी छात्र एंवम शिक्षकों को तुलसी का पौधा देकर पर्यावरण बचाने का संदेश भी दिया जाएगा,साथ ही विद्यार्थियों के भविष्य के मार्गदर्शन के लिए मुख्य वक्ता ,ख्याति प्राप्त प्रेरक के के पटेल जी द्वारा विद्यार्थियों को मोटिवेशनल स्पीच  एंवम कैरियर काउंसलिंग के लिए राजेश आनन्दानी, आनंद सबधाणी, सुश्री दीपशिखा, जितेश पाहुजा एंवम अजित चोटरानी जी द्वारा विद्यार्थियों के सवालों के जवाब दिए जाएंगे, सिन्धु सेना सन्त नगर अध्यक्ष सुमित आहूजा ने बताया कि इस बार संस्था द्वारा  समाज के शिक्षकों का सम्मान भी किया जा रहा है.

क्योंकि शिक्षक को गुरु की पदवी दी गई है और बच्चो के भविष्य बनाने में शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है साथ ही खेल प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया जाएगा. इस अवसर पर सिन्धु सेना महासचिव अनिल ठारवानी ने बताया कि  कार्यक्रम के मुख्यथिति भारत मे सबसे ज्यादा वोट प्राप्त करने वाले सिंधी समाज को गौरवान्वित करने वाले इंदौर सांसद शंकर लालवानी,  भोपाल महापौर आलोक शर्मा एंवम विशेष अथिति जबलपुर विधायक  अशोक रोहाणी, भोपाल भाजपा जिलाध्यक्ष विकास वीरानी द्वारा छात्र एंवम शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा ।

इस अवसर पर सिन्धु सेना के सलाहकार दर्शन कुकरेजा ने बताया कि देश मे सिंधी समाज का नाम रोशन करने वाले इंदौर के लोकप्रिय सांसद शंकर लालवानी जी को सिन्धु सेना रत्न 2019 से सम्मानित किया जाएगा, बैठक में यशपाल तनवानी, नामदेव कलवानी, राजेश पेसवानी, दर्शन सतवानी, रवि बजाज, कमल राजानी, मुकेश जेसवानी, राकेश शेवानी, कपिल, मनीष रामानी], रामकुमार चावला, हितेश तुलसानी, अजित आडवाणी, दीपक परयानी, अवित आडवाणी, विक्रम देवानी, भीष्म आहूजा, विवेक पंजवानी, सनी सचदेव, अजय वाधवानी, मिहिर भंबानी, मानस जेठानी, विशाल मनवानी, मनीष मेघानी, राहुल सहित बड़ी संख्या में युवा साथी उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)