आम सभा, भोपाल। कोरोना वायरस की रोकथाम व लॉक डाउन के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में भोपाल पुलिस अधिकारियों व थाना स्टॉफ द्वारा जिले की बॉर्डर पर व शहर में प्रवेश करने वाले समस्त रास्तों को बेरिकेटिंग कर आने-जाने वालो को संवेदनशीलता से चेक किया। थाना क्षेत्र में रोजमर्रा की चीजें खरीदने के लिए बाहर निकलने वाली जनता व मोहल्ले, कॉलोनी वासियों को अनाउंसमेंट कर घरों में रहने की तथा दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से अनिवार्यत पालन करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए। थाना टीटीनगर, थाना अजाक एवं थाना छोला मंदिर व अन्य थानों द्वारा विभिन्न झुग्गी बस्ती क्षेत्र में गरीब व असहाय लोगो को भोजन पैकेट वितरण किये। लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध विभिन्न स्थानों पर 41आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर उनके खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। थाना निसुदेश जाटव को उनकी दादी सास का निधन हो जाने के कारण परेशान होकर पत्नी व दो बच्चों के साथ करोंद पर घूम रहे थे, पूछताछ में पता चला कि वे लोग भूखे शातपुरा क्षेत्र में भी है उनको तुरंत खाना खिला कर मानवीय संवेदना का परिचय दिया।
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / भोपाल / सख्ती से लॉकडाउन नियमों का पालन करा रही भोपाल पुलिस ने दिखाई संवेदनशीलता, भूखे परिवार को खाना खिलाकर दिल जीता