
आम सभा, भोपाल। विश्व गौरैया दिवस के अवसर पर बुधवार को डब्ल्यूडब्ल्यूएफ-इंडिया के साथ वी स्पैरो कम्यूनिटी ने रेजिडेंट सोसाइटी के सदस्यों के साथ भोपाल (वेन्यू – वर्धमान ग्रीन पार्क, अशोका गार्डन) में अवेयरनेस एंड एजुकेशन प्रोग्राम का आयोजन किया।

स्पैरो संरक्षण चर्चा, मिट्टी के बर्तन (सकोरा) वितरण, बर्ड नेस्ट मेकिंग डेमो आदि जैसी गतिविधि की। इस कार्यक्रम में स्थानीय लोगों और बच्चों ने डब्ल्यूडब्ल्यूएफ-स्वयंसेवकों के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया।
इस इवेंट में, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ-इंडिया वॉलंटियर हेड श्री भावेश के साथ टीम के साथ मौजूद थे। “वी स्पैरो” से अक्षत श्रीवास्तव मौजूद थे जिन्होंने गौरैया के महत्व और इसके संरक्षण के बारे में बताया। युवा वालंटियर हिमानी ने कहा कि स्पैरो परमेश्वर के खूबसूरत सृष्टि हैं और उनकी चहकती आवाज आपके आस-पास एक खुशी पैदा करती है।