भोपाल. सन्त रविदास म.प्र. हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम लि.भोपाल के द्वारा नेशनल हैण्डलूम एक्सपों 2018 का आयोजन विकास आयुक्त (हाथकरघा) वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से 4 दिसम्बर से 18 दिसम्बर 2018 तक किया जा रहा है।
भारत के अनेक राज्यों के बुनकर अपने हाथकरघों के कपडे़ का स्टॉल लगा रहे है। एक्सपों समिति द्वारा स्टॉल वितरण लाटरी के माध्यम से किया गया है। जिसमें अब तक 120 बुनकरों को स्टॉल प्राप्त हो चुके है। इस बार के एक्सपों में बुनकर एक से बढ़कर एक बेहतरीन क्वालटी के वस्त्र लेकर विक्री हेतु एक्सपों मेला में शामिल हुये है। एक्सपों समिति ने एक्सपों के प्रचार-प्रसार हेतु डुल डुल घोड़ी लोक नृत्य के माध्यम से रोड शो का आयोजन भी रखा है। पूरे भोपाल में 4 दिसम्बर से 6 दिसम्बर तक नेशनल एक्सपों की जानकारी लोगों तक पहुचाएगा इस रोड शो में रमतुला लोग नृत्य भी लोगों को देखने को मिलेगा।
एक्सपों में ग्राहक गीत संगीत का ले सकेंगे आनंद
एक्सपों समिति द्वारा ग्राहकों के मनोरंजन के लिये प्रतिदिन शाम 7 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आकर्षण का केन्द्र रहेगा। जिसमें 4 दिसम्बर को शाम 7 बजे से रमतुला लोक नृत्य लोगों को देखने को मिलेगा। एक्सपों मेले का समय दिन में 2 बजे से रात्रि 9 बजे तक रहेगा। तथा अवकाश के दिन 12 बजे से रात्रि 10 बजे तक रहेगा। 4 दिसम्बर से 18 दिसम्बर तक चलने वाले एक्सपों मेले में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा गया है।