आम सभा, भोपाल : महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर हर साल की तरह इस साल भी मानसरोवर पब्लिक स्कूल प्रांगण स्थित मानसरोवरेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। समिति के सचिव गौरव तिवारी ने बताया कि सोमवार 04 मार्च को प्रातः 11 बजे से भगवान शिव का महाभिषेक एवं अखंड रामायण का पाठ प्रारम्भ हुआ तथा रात्रि 7 बजे से राष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त प्रसिद्ध भजन गायक प्रभंजन चतुर्वेदी द्वारा सुमधुर भजनों जैसे– 1. ऐसी लागी लगन…… 2. छोटी–छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल…….’ 3. मेरा आपकी कृपा से सब काम…….’ से भगवान भोले नाथ की अराधना की।
इसी श्रृखंला में दिनांक 05 मार्च को प्रातः 11 बजे सुदंरकांड एवं अखंड रामायण के समापन बाद हवन एवं आरती कर दोपहर 12 बजे से विशाल भंडारे ( प्रसादी वितरण) का आयोजन किया गया। इस कार्यकम में शहर के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधियों, प्रशासन के
अधिकारीगण एवं समूह के समस्त कर्मचारी तथा छात्र/छात्राएं सहित लगभग 12000 से ज्यादा श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।