आम सभा, भोपाल। कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में विषम परिस्थितियों के बावजूद पुलिस के जांबाज बहादुरी पूर्वक अपने कर्त्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं। थाना ईंटखेड़ी क्षेत्र में ड्यूटी कर रहे इन कर्मवीर योद्धाओं ने चौकसे नगर कॉलोनी में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कोरोना के सम्बंध में जागरूकता मार्च निकाला। इस कॉलोनी के रहवासियों द्वारा पुष्प वर्षा कर एवं करतल ध्वनि से मार्च में शामिल कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया