भोपाल । जम्मू कश्मीर के पुलवामा हमले में एमपी के शहीद जवान के परिवार को मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने 1 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है. इसके साथ ही परिवार को एक आवास और एक सदस्य को शासकीय नौकरी दी जाएगी. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि दुख की इस घड़ी में सरकार शहीद जवान के परिवार के साथ है. इस हमले में मध्य प्रदेश के जबलपुर के रहने वाले सीआरपीएफ जवान अश्विनी कुमार काछी शहीद हुए हैं.
मध्य प्रदेश के सीएम ने काछी समेत इस हमले में शहीद हुए सभी जवानों को श्रद्धांजलि दी. बता दें कि बृहस्पतिवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के एक फिदायीन हमले में सीआरपीएफ के 37 जवान शहीद हो गए.
रिपोर्ट्स के मुताबिक जैश के आतंकवादी ने विस्फोटकों से भरी कार से सीआरपीएफ जवानों को ले जा रही बस को टक्कर मार दी. ये साल 2016 में हुए उरी हमले के बाद सबसे भीषण आतंकवादी हमला है.