आम सभा, भोपाल : भोपाल संभागायुक्त कवीन्द्र कियावत ने बुधवार को विदिशा जिले के ग्राम दनवास, बरखेडा जागीर, वर्धा ग्राम का भ्रमण किया है। संभागायुक्त के साथ कलेक्टर डॉ पंकज जैन समेत अन्य विभागो के अधिकारी साथ मौजूद थे।
संभागायुक्त श्री कियावत ने स्थानीय रहवासियों से चर्चा कर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी दी है। उन्होंने मुख्य रूप से उचित मूल्य दुकानो से राशन वितरण बिजली की आपूर्ति, किसान खेत पाठशाला का आयोजन, आंगनबाडी एवं स्वास्थ्य केन्द्रो के खुलने और बंद होने के अलावा ग्राम स्तरीय अमले की उपस्थिति से अवगत होने हेतु संवाद किए है।
ग्राम बरखेडा जागीर में स्थानीय रहवासियो ने विगत माह का राशन ग्राम के किसी भी कार्डधारियों को प्रदाय नही किया गया है इसे अतिगंभीरता से लेते हुए जांच करने के निर्देश दिए गए है और लापरवाही परलिक्षित होने पर संबंधित सेल्समैन के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया है।