आम सभा, भोपाल : बेवजह घूमकर शासकीय आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भोपाल पुलिस हुई सख्त, 24 घण्टे में धारा 144 के उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कुल 60 अपराध किये दर्ज. अधिकतर प्रकरण बेवजह रोड पर घूमने वाले के खिलाफ हुए दर्ज। भोपाल पुलिस ने पिछले 24 घण्टे में बगैर अनुमति व बेवजह रोड पर पैदल व वाहन से घूमने वाले करीब 90 लोगों पर मामलें किये दर्ज.
दिनाँक 22 मार्च से आज दिनाँक 02 अप्रैल तक कुल 300 प्रकरण किये पंजीबद्ध, कार व मोटरसाइकिल से बगैर परमिशन अकारण बाहर घूमने वालों के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा समेत मोटर व्हीकल एक्ट के तहत दर्ज किए प्रकरण.