आम सभा, शिवकुमार शर्मा, भोपाल : आज कल जिसे देखो वो मोबाइल चलाने में बिजी रहता है. स्टूडेंट अपना ज्यादा से ज्यादा समय मोबाइल चलाने में बिताते है. ज्यादातर गेम खेलने मै सभी बच्चो का लोकप्रिय गेम PUBG खेलने में ज्यादा समय बिताते है.
कॉलेज में भी स्टूडेंट pubg खेलने में ज्यादा समय व्यस्थ रहते है. स्कूल स्टूडेंट के लिए और कॉलेज में PUBG बैन होना चाइए. जिससे स्टूडेंट पढ़ाई में ज्यादा ध्यान दे सके.