आम सभा ब्यूरो, भोपाल।
भारत पेट्रोलियम कंपनी के भारत गैस द्वारा राजधानी के एलपीजी के नए ग्राहकों के लिए फरवरी से दिसंबर तक आयोजित दिवाली धमाका ऑफर का लकी ड्रॉ बुधवार को गौतम नगर स्थित ऑफिस के प्रांगण में आयोजित किया गया। जिसमें 6 हजार 289 ग्राहकों ने नए कनेक्शन लिए, जिनका ड्रॉ निकाला गया। इस अवसर पर प्रथम इनाम रेफ्रिजरेटर अभिषेक गैस एेजेंसी के राजेन्द्र मकोड़े का निकला। इस अवसर पर 10 एलईडी, 20 मोबाइल एवं 300 कुकर इनाम में निकले। कार्यक्रम में भारत गैस के राजीव वी आर, टीएम एलपीजी, संजय माहेश्वरी स्टेट कोऑर्डिनेटर रिटेल, श्रीपाद जोगी पेढ़कर, टीएम रिटेल, कपिल राकांवत सेल्स आफिसर एलपीजी, अरुण वर्मा सेल्स एसोसिएट के साथ ही आठों डीलर स्मिथ मेहता ममता गैस, नवतारण एजेंसी से विभोर तारण, अभिषेक पटेल, ब्ल्यू फ्लैम से मंजीत बेदी, शिवा गैस के संजय पटेरिया, शाहपुरा गैस से नीतु त्रिपाठी, विनित से सागर वाधवानी सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।