आम सभा, बैतूल। कोरोना संक्रमण के कारण हुये लॉकडाउन में 1800 फीट ऊंची दुर्गम पहाड़ी पर बसे गांव भंडारपानी में लोग राशन तक के लिए तरस रहे थे, इन भूख से व्याकुल लोगों के लिये स्थानीय पुलिसकर्मी देवदूत बन कर अपने कंधों पर राहत सामग्री लेकर पहुंचे। पथरीली एवं दुर्गम पहाड़ी पर तमाम कठिनाइयों को पार करते हुए जब ये पुलिस वाले यौद्धा गांव पहुंचे तो लोगों की आंखें खुशी से डबडबा गईं। चोपन थाना प्रभारी गोविंद सिंह राजपूत ने बताया भंडारपानी गांव पहाड़ी पर बसा है, यहां के लोगों के पास अनाज नहीं होने की जानकारी मिली थी। ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए प्रशासन और पुलिस के सहयोग से ग्रामीणों के लिए 100 किलो आटा, 50 किलो चावल, 50 किलो दाल, 20 किलो तेल व अन्य सामग्री पुलिसकर्मियों के सहयोग से दुर्गम पहाड़ी पर प्रशासन के सहयोग से यह मदद चलकर पहुंचाई गई। शीघ्र ही उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जावेगा।
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / बैतूल / पुलिस बनी देवदूत, कर्म यौद्धाओं ने 1800 फीट ऊंची पहाड़ी पर कंधे पर लाद कर राशन सामग्री पहुंचाई