Thursday , December 12 2024
ताज़ा खबर
होम / लाइफ स्टाइल / सर्दियों में गीजर खरीदने से पहले जान लें ये जरूरी बातें

सर्दियों में गीजर खरीदने से पहले जान लें ये जरूरी बातें

हमारी लाइफस्टाइल का अहम हिस्सा बन चुके हैं। खासकर सर्दी का मौसम शुरू होते ही कड़ाके की ठंड में पानी छूने से भी डर लगता है। ऐसे में आपके पास गीजर के अलावा कोई ऑप्शन नहीं बचता है। सर्दी की शरूआत के साथ ही मार्केट में और ऑनलाइन वेबसाइट्स पर भी तमाम नए गीजर्स, कंपनियों द्वारा मिलने लग जाते हैं। यहां हम आपको बता रहें हैं कि अगर आप गीजर खरीदने जा रहे हैं तो इन बातों का जरूर ध्यान रखें..

क्विक और सेफ

एक अच्छा गीजर या वॉटर हीटर केवल कुछ मिनटों में पानी गर्म कर देता है और ये काफी सेफ होने के साथ-साथ इसमें बिजली की खपत भी कम होती है।

एनर्जी एफिशिएंसी

नए टैंकलेस वॉटर गीजर बिजली की कम खपते करते हैं जिससे कि बिजली बचती है जबकि ट्रडिशनल वॉटर हीटर में पानी स्टोर होता है जिससे ये बिजली ज्यादा खर्च करता है। वैसे टैंकलेस गीजर ,ट्रडिशनल गीजर की तुलना में थोड़े मंहगे होते हैं। आप अपनी सुविधा के हिसाब से चुन सकते हैं।

स्पेस

ट्रडिशनल वॉटर हीटर काफी बड़ा और भारी होता है जिससे ये ज्यादा जगह लेता है। ये इंस्टॉलेशन में अधिक स्पेस लेता है। वहीं दूसरी ओर टैंकलेस गीजर में कॉपैक्ट साइज में आता है और कम जगह घेरता है।

कब तक चलेगा

टैंकलेस वॉटर हीटर टैंक गीजर की अपेक्षा ज्यादा लंबे समय तक चलता है, क्योंकि टैंक गीजर जल्दी खराब हो जाता है। टैंकलेस वॉटर हीटर 20 साल तक चल सकता है।

स्टोरेज

टैंकलेस गीजर एक बार में ज्यादा से ज्यादा 6 लीटर गर्म पानी दे सकता है अगर आपको और गर्म पानी चाहिए तो आपको इंतजार करना होगा। बड़े टैंक वॉटर हीटर में 150 लीटर तक गर्म पानी स्टोर हो जाता है,जिससे आपको लगातार गर्म पानी मिलता रहेगा।

किसे खरीदें

अगर पैसे की बात करें तो टैंकलेस गीजर, टैंक गीजर की तुलना में ज्यादा मंहगे होते हैं। खरीदते समय अपना बजट और अपनी फैमिली साइज पर भी ध्यान दें। आपकी जरूरत के हिसाब से जो सही लगे आप उस गीजर को खरीद सकते हैं।

कुछ पॉप्युलर गीजर मॉडल्स

वी गार्ड 6एल सेफफ्लोप्लस गैस गीजर ये गीजर आपको ऑनलाइन 6 हजार रुपये तक में मिल जाएगा। इसमें ऑटो शट टाइमर का भी ऑप्शन होता है और ये आपको 2 साल की वॉरंटी के साथ मिलेगा।

बजाज मैजस्टी एलपीजी 6-लीटर वॉटर हीटर

बजाज सबसे ज्यादा भरोसेमंद ब्रांड्स में से एक है। अडवांस तकनीक से लैस इस गीजर की कीमत 5000 हजार तक है। इस गीजर में मल्टीपल सेफ्टी फीचर भी उपलब्ध है।

हायर ई एस15 एच ई1 15 लीटर वॉटर गीजर

ये गीजर अभी हाल में ही लॉन्च किया गया है जिसे आप ऑनलाइन या मार्केट से भी खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 6 हजार 500 रुपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)